सारंडा,करमपदा-बंद शाह ब्रदर्स मायंस की नाकेबंदी को,रिलीज़ करने के लिए श्रमिक संघ ने की प्रबंधन से वार्ता.

मनोहरपुरःआज दिनांक 01.04.2022 को सारंडा आयरन ओर मायंस अवस्थित करमपदा में 'शाह ब्रदर्स माईन्स को दिनांक 30.03.2022 से 01.04.2022 तक आथिर्क कच्चे माल ढुलाई नाकेबंदी लाल झांडा झारखंड कमगार यूनियन के मानसिंह तिरीया.बशांति गुड़िया. इत्यादि के द्वारा बंद किया गया था.उसी नाकेबंदी को रिलीज़ करने के लिए मायंस प्रबंधन से वार्ता में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी किरीबुरु के एवं थाना प्रभारी एवं साह ब्रदर्स के जी. एम. दिलीप मिश्रा. कुन्नू पाटनायाक. सारन्डा पीढ़ के मनकी श्री लागुड़ा देवगम. कोल्हान श्रमिक संघ के प्रभारी श्री राजु संडिल. जोजोगुटू मुण्डा श्री कानुराम देवगम. रोवाम मुण्डा श्री बुधराम सिद्धू. मुण्डा श्री जामदेव चाम्पिया. मुण्डा श्री कुसु देवगम समाजसेवी श्री मंगल कुमार बोंज चाम्पिया रामो सिद्धू. राजु ठाकुर. करमपदा के मुण्डा श्री राजेश मुण्डा एवं मुंडा मंगरा सिद्धू शामिल थे.

Most Viewing Articles

पुलिस कांस्टेबल भर्ती की तैयारी कर रहे युवक की फिजिकल प्रैक्टिस के दौरान मौत, गांव में शोक का माहौल

मनोहरपुर की कमलेश कुमार गुप्ता का प्रशासनिक सेवा में चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर.

मनोहरपुर पोस्ट ऑफिस में CBI की छापेमारी, पोस्टमास्टर 20 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार