मनोहरपुरःपश्चिमी सिंहभूम ज़िला परिषद वाइस चैयरमेन रंजीत यादव,नवदंपति जोड़े को शादी की दी बधाई.
मनोहरपुरः रविवार को मनोहरपुर में हरीश प्रसाद गुप्ता के सुपुत्र एवं बजरंग गुप्ता के अनुज भ्राता कन्हैया गुप्ता की शादी पार्टी समारोह में पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा ज़िला परिषद के वाइस चैयरमेन रंजीत यादव शामिल हुए.इस मौक्के पर श्री यादव ने नवदंपति जोड़े को शादी की हार्दिक बधाई देते हुए उनकी उज्वल भविष्य की शुभकामनायें दीं.इस अवसर पर नवदंपति जोड़े को उपस्थित आमंत्रित अतिथियों समेत परिजनो व इस्टमित्रों ने आशीर्वाद देते हुए उन्हें शादी की बधाइयाँ दी.