सारंडा-छोटानागरा में पुस्तकालय केंद्र का उद्घाटन ज़िला परिषद अध्यक्ष एवं ज़िला परिषद उपाध्यक्ष ने किया.
मनोहरपुरः लाको बोदरा के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर जिला पुलिस-प्रशासन, सीआरपीएफ 197 बटालियन, सीआरपीएफ 60 बटालियन एंव कोल्हान हेल्पिंग हैंड के सौजन्य से सुदूरवर्ती सारंडा के छोटानागरा पंचायत स्थित ग्राम सभा कार्यालय सह बहुउद्देसीय भवन में सारंडा पुस्तकालय केंद्र का विधिवत उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सोरेन विशिष्ट अतिथि जिला परिषद उपाध्यक्ष रंजीत यादव, एसडीपीओ दाउद किडो़, सीआरपीएफ-197 बटालियन के सहायक कमांडेंट वीरेन्द्र सिंह, इन्स्पेक्टर फागु होरो, प्रमुख गुरुवारी देवगम, मुखिया मुन्नी देवगम, मानकी लागुडा़ देवगम, मुंडा बिनोद बारिक, थाना प्रभारी उमा शंकर वर्मा द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया. >>> मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सोरेन ने कहा कि सारंडा के छोटानागरा में पुस्तकालय का उद्घाटन दिव्य ज्योति के रुप में तथा ऐतिहासिक है. सारंडा क्षेत्र में शिक्षा, बेरोजगारी की तमाम समस्याओं का समाधान के प्रति हम सभी सरकार व जिला पुलिस-प्रशासन के साथ मिलकर प्रयासरत हैं. यह पुस्तकालय यहाँ के बच्चों का उद्देश्य को पुरा करेगा. छोटानागरा के स्कूल में शिक्षक की कमी को जल्द पूरा किया जायेगा. डीएमएफटी फंड से गेस्ट शिक्षक उपलब्ध कराने पर विचार चल रहा है. उम्मीद है पूरा होगा. यहाँ के लोग शिक्षित होंगे तो विकास का भी रास्ता खुलेगा. शिक्षा व ज्ञान को कोई आपसे चुरा नहीं सकता है. छोटानागरा में भी उक्त संस्था एक कोचिंग सेंटर चलाने की बात की है जो सराहनीय कार्य है. यह खनन बहुल क्षेत्र है. यहाँ के लोग मैट्रिक व इंटर पास कर आईटीआई व डिप्लोमा कर सकते हैं. सारंडा के बच्चों को गाईड करने वाले पहले कोई नहीं थे लेकिन आज सभी लोग सामने आ रहे हैं. सारंडा के लोग सिर्फ नौकरी की तरफ ध्यान नहीं दें, बल्कि यहाँ के वनोत्पाद को संग्रह व बेचकर आर्थिक उन्नति की ओर बढे़. जंगल हमें सब कुछ देती है. इस जंगल को भी बचाना हम सभी का मुख्य ध्येय होना चाहिए. सारंडा की सभी समस्याओं को दूर करने की कोशिश करेंगे. >>> जिला परिषद उपाध्यक्ष रंजीत यादव ने कहा कि कोल्हान हेल्पिंग हैंड के लोग सुदूरवर्ती गांव क्षेत्रों में शिक्षा का दीप जलाने का अभियान चलाया है जो बेहतर कार्य है. शिक्षा अशर्फी, आभूषण व पैसों से खरीदी नहीं जा सकती है. दीघा में भी संस्था एक और पुस्तकालय खोले. >>> सीआरपीएफ 197 बटालियन के सहायक कमांडेंट वीरेन्द्र सिंह ने कहा कि देश के सभी क्षेत्रों में सेवा दी लेकिन सारंडा के युवाओं में प्रतिभा कूट कूटकर भरी हुई देखी. जरूरत है इन्हें सही संसाधन व व्यवस्था देकर बेहतर दिशा दिखाने का. मा़ँ-बाप जिस प्रकार से बच्चों का कन्यादान करती है, उसी प्रकार अभी उन्हें शिक्षा से जोड़ने हेतु स्कूल भेज उनका भविष्य बनाने का कार्य करे. >>> एसडीपीओ दाउद किडो़ ने कहा कि सारंडा के तमाम गांवों में शिक्षा का भारी अभाव है. आज उक्त संस्था छोटा सा पहल लेकिन ऐतिहासिक कार्य प्रारम्भ किया है. यह पुस्तकालय बच्चों का चरित्र व भविष्य का निर्माण करेगा. आप मेहनत करें, सफलता आपकी कदम चुमेगी. >>> >>> केनरा बैंक के छोटानागरा शाखा प्रबंधक राजेन्द्र तामसोय ने कहा कि सारंडा क्षेत्र के बच्चे पढ़ रहे हैं लेकिन आगे नहीं बढ़ सक रहे हैं. यहाँ के बच्चे शिक्षा का बेहतर व्यवस्था नहीं होने की वजह से उच्च शिक्षा प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं. >>> >>> प्रमुख गुरुवारी देवगम ने कहा कि सारंडा के बच्चों के बेहतर भविष्य के लिये यह पुस्तकालय मिल का पत्थर साबित होगा. स्कूल के बाद भी बच्चे यहाँ आकर पढ़ सकते हैं. >>> कोल्हान हेल्पिंग हैंड एंव टौप 40 के संस्थापक प्रकाश लागुरी ने बताया की वर्ग 9 एंव 10 के बच्चों को निःशुल्क कोचिंग की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. ताकि सारंडा के बच्चों को मैट्रिक की परीक्षा में दिक्कत नहीं हो. पहले एक शिक्षक की व्यवस्था होगी, तत्पश्चात और शिक्षक दिया जायेगा. अब तक 11 पुस्तकालय विभिन्न क्षेत्रों में संस्था द्वारा खोला जा चुका हैं. छोटानागरा में यह 12 हवाँ पुस्तकालय है. यह अभियान आगे निरंतर चलता रहेगा. छोटानागरा पश्चिम सिंहभूम का सबसे पिछडा़ क्षेत्र है. यहाँ शिक्षा का हाल बद्दतर है. युवाओं का पलायन भी जारी है. यह पुस्तकालय युवाओं को शिक्षा का दीप जलायेगी. 16 से 22 तक के युवाओं का चयन कर सीआरपीएफ कैंप में प्रशिक्षण दिलाने का भी कार्य किया जायेगा ताकि वह झारखण्ड पुलिस व सेना की बहाली के लिये शारीरिक व मानसिक रुप से तैयार हो सके. इस पुस्तकालय में और किताब तथा अतिरिक्त शिक्षक की भी व्यवस्था होगी. उन्होंने कहा कि छोटानागरा प्लस-टू उच्च विद्यालय के लिये ग्रामीणों ने आपस में चंदा कर 3 हजार वेतन मान पर जो प्राईवेट शिक्षक रखी गई है, उस शिक्षक को पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर प्रतिमाह 6 हजार रूपये देने की बात कही है. इसके अलावे आगामी दो माह के अंदर उपायुक्त व जिला शिक्षा पदाधिकारी ने 4-5 शिक्षक की व्यवस्था कराने का भरोसा दिये हैं. इस अवसर पर हेल्पिंग हैंड की उपाध्यक्ष गीता मेलगांडी, अमीर हिन्दुस्तानी, उर्मिला पूर्ति, चित्रा हेम्ब्रम, पुष्पा टुडू, छोटानागरा के मुंडा बिनोद बारीक, जोजोगुटू मुंडा कानुराम देवगम, बहदा मुंडा रोया सिद्धू, केनरा बैंक के शाखा प्रबंधक राजेन्द्र तामसोय, ग्राम सभा सचिव मोहन हंसदा, उप मुखिया रमेश हंसदा समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.