जरायकेला-युवती से शादी का झाँसा व यौनाचार करने का मामला थाना पहुंचा.

मनोहरपुरः जरायकेला थाना अंतर्गत लाईलोर की एक युवती ने अपने प्रेमी युवक पर शादी का झांसा और उनके साथ लगातार यौन संबध बनाने का मामला को लेकर शिकायत दर्ज कराया है.वहीं जरायकेला पुलिस इसे गंभीरता से लेते हुए मामला दर्ज किया है.तथा इस संबध में कारवाई कर रही है.उल्लेखनीय है कि युवती ने अपने प्रेमी युवक जरायकेला थाना राईकापाट निवासी चारो लकड़ा पर यह आरोप लगाया है कि वर्ष 2016 से उसके साथ प्रेमप्रसंग व शादी करने का झांसा देकर और मेरे बिना सहमति के प्रेमी युवक ने उसके साथ जबरदस्ती लगातार यौनाचार किया है.जबकी युवती ने प्रेमी से शादी करने के लिये बराबर उस पर दबाव डाला किंतु शादी कि बात पर टालमटोल करता रहा.तंग आकर युवती ने अपने प्रेमी से कहा कि वह थाने में तुम्हारे विरुद्ध शिकायत दर्ज कराएगी.इस पर प्रेमी युवक ने कहा कि तब वह उनसे मिलना जुलना छोड़ देगी.इधर जानकारी मिली है कि प्रेमी युवक किसी अन्य युवती से 1 मार्च को शादी करने वाला है.इसलिए पीड़ित युवती ने थाना में शिकायत दर्ज कर उचित कारवाई की गुहार लगाई है.

Most Viewing Articles

पुलिस कांस्टेबल भर्ती की तैयारी कर रहे युवक की फिजिकल प्रैक्टिस के दौरान मौत, गांव में शोक का माहौल

मनोहरपुर पोस्ट ऑफिस में CBI की छापेमारी, पोस्टमास्टर 20 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

मनोहरपुर की कमलेश कुमार गुप्ता का प्रशासनिक सेवा में चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर.