मनोहरपुर-भाजपाईओं ने आनंदपुर प्रखंड में डोर टू डोर महा जनसमर्थन अभियान चलाया.

मनोहरपुर: भारतीय जनता पार्टी द्वारा शुक्रवार को केंद्र में नरेंद्र मोदी के नौ वर्ष पूरे होने पर सरकार की उपलब्धीयों एवं जनसमर्थन जुटाने के लिए डोर टू डोर महा जनसमर्थन अभियान चलाया गया.जिसमें आनंदपुर प्रखण्ड के रोबोकेरा, कटांग बेड़ा एवं हारता आदि गांवों में लोगों से मुलाक़ात कर पार्टी नीति एवं सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे जानकारी दिया.साथ ही जनसेवा,सुशासन एवं गरीब कल्याण हेतु केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम लोगों तक पहुंचाने एवं इसका अधिक से अधिक लोगों को लाभ लेने को कहा गया.साथ ही गांव के सभी लोगों से मिस कॉल नंबर 9090902024 पर महा जनसमर्थन जुटाने का आह्वान किया गया.इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से आनंदपुर प्रखण्ड प्रभारी शिवा बोदरा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एसटी मोर्चा, मनोज कुमार सिंहदेव अध्यक्ष आनंदपुर प्रखण्ड , शिव नाथ महतो अध्यक्ष किसान मोर्चा,नील मोहन सिंह बिरेंद्र सिंह, भरत सिंह, जय प्रकाश सिंह, जय नारायण सिंह, देव नन्दन सिंह, मोहन सिंह, धनेश्वर सिंह, महावीर सिंह मुंडा, सुरेंद्र सिंह, श्याम करण सिंह, तारा मुनी देवी, मांगरी लोहारिन आदि एवं काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.