मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.
मनोहरपुर: मंगलवार देर रात मनोहरपुर जराईकेला मुख्य मार्ग स्थित पारोडी बजरंगबली मंदिर के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं इस दुर्घटना में एक युवक आंशिक रूप से ज़ख़्मी हुए हैं. मृतक युवक 37 वर्षीय बैद्यनाथ समद एवं आंशिक रूप से जख्मी 35 वर्षीय युवक जयपाल सोय मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोलपोटका पंचायत के ग्राम सद्पोटका के रहनेवाले हैं. घटना के बावत मिली जानकारी के मुताबिक बाइक से तीनो युवक जराइकेल गढ़ाडोमलाई से अपने गांव सदपोटका लौट रहे थे. तभी विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से आ रहे एक पिकअप भेन ने डबल रीड बाईक सवार युवकों को टक्कर मारकर भाग गया. इस हादसे में बाइक चालक युवक बैद्यनाथ समद गंभीर रूप से घायल हो गए. जिससे उस युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक युवक आंशिक रूप से ज़ख़्मी हुए हैं. फ़ौरन इस सड़क दुर्घटना की सूचना मिलने पर जराईकेला पुलिस मौके पर पहुँचकर मृत युवक एवं आंशिक रूप से ज़ख़्मी एक युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लेकर पहुँची. वहां डॉक्टरो ने गंभीर रूप से घायल युवक को मृत घोषित कर दिया है. तथा आंशिक रूप से ज़ख़्मी एक युवक का प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है.वहीं जराईकेला पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई करते हुए मृत युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेजने की प्रक्रिया में जुटी हुई हैं.