मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.
मनोहरपुर नाई समाज के अध्यक्ष राजकिशोर ठाकुर एवं सचिव बने गणेश नापित.मनोहरपुर : मनोहरपुर नाई समाज की एक बैठक गुरुवार को मनोहरपुर स्थित संत नरसिंह आश्रम परिसर में आयोजित की गई. जिसमें नाई समाज के उत्थान एवं एकता व सामाजिक संगठन को मज़बूत बनाने को लेकर चर्चा हुई. साथ ही सामाजिक हीत में एवं समाज के प्रति जिम्मेदारी को लेकर नाई समाज समिति का गठन किया गया. जिसमें सर्वसम्मति से नाई समाज समिति के अध्यक्ष के रूप में राजकिशोर ठाकुर,उपाध्यक्ष अजय ठाकुर,सचिव गणेश नापित, उपसचिव मुकेश नापित,कोषाध्यक्ष विकास ठाकुर,शंकर ठाकुर एवं कार्यकरणी समिति के सदस्य के रूप में गोवर्धन ठाकुर, सुरदीप ठाकुर, रेतेश नापित,राकेश शर्मा,अरविंद कुमार,संजय ठाकुर,कमलेश शर्मा, रौनक शर्मा, नितेश ठाकुर, दशरथ ठाकुर को बनाया गया. इस बैठक में मनोहरपुर प्रखंड के नाई समाज के सभी गणमान्य लोग उपस्थित थे