मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.
मनोहरपुर : जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत गुरुवार को मनोहरपुर स्थित मणिपुर मैदान में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. बतौर मुख्य अतिथि जिला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव,विशिष्ठ अतिथि के रूप में अंचलाधिकारी प्रदीप कुमार एवं प्रखंड कल्याण पदाधिकारी राजेंद्र बाढ़ा आदि उपस्थित थे. इस अवसर पर महिलाओं के बीच फुटबॉल मैच प्रतियोगिता समेत सांस्कृतिक कार्यक्रमो का प्रदर्शन किया गया. इस कार्यक्रम में प्रखंड के विभिन्न गाँवों के महिलाओं ने हिस्सा लिया. वहीं मुख्य अतिथि एवं विशिष्ठ अतिथियों के द्वारा महिलाओं का फुटबॉल मैच प्रतियोगिता का उद्घाटन महिला खेलाड़ियो से परिचय प्राप्त कर किया गया. साथ ही महिला टिम के विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि व विशिष्ठ अतिथि के द्वारा शील्ड मेडल से पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम के दौरान विशेषकर महिलाओं को सशक्त व आत्मनिर्भर बनाने के अलावा महिलाओं के ऊपर हिंसा को रोकने का संकल्प एवं क्षेत्र में ग्रामीण महिलाओं को जागरूक करने पर ज़ोर दिया गया. इस मौके पर प्रखंड कल्याण पदाधिकारी राजेंद्र बाढ़ा, प्रखंड के विभिन्न पंचायत के मुखिया,जनप्रतिनिधि एवं जेएसएलपीएस के बीपीएम नरेश कुमार, सीआरपी विनीता गुप्ता सहित काफी संख्या में महिला समूह की सदस्या उपस्थित थे.