जराईकेला-मकरंडा में कोबरा बटालियन जवान का अंतिम संस्कार किया गया.

मनोहरपुर : मनोहरपुर प्रखंड के जराइकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत मकरंडा निवासी कोबरा बटालियन के जवान 31 वर्षीय चंचल महतो की एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के कारण वीती मंगलवार को राउरकेला जयप्रकाश अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. बुधवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया. इस मौके पर जराईकेला सीआरपीएफ़ बटालियन संख्या -134 के अधिकारी समेत जवानों ने मृत जवानों को सलामी देकर अंतिम विदाई दी. विदित हो कि मृतक जवान चंचल महतो छत्तीसगड के बस्तर में कोबरा बटालियन संख्या 210 में तैनात थे. विगत 23 दिसंबर को ओड़िशा के नुआगांव में एक सड़क दुर्घटना में वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उनका इलाज राउरकेला के जयप्रकाश अस्पताल में चल रहा था. विगत मंगलवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी. बुधवार को उनकी पैतृक गांव मकरंडा में उनका अंतिम संस्कार उसके 6 साल के पुत्र ने उन्हें मुखाग्नि दी. मृत जवान के परिवार में एक बड़ा और छोटा भाई के अलावा उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं.बड़ी बेटी 9 साल की और बेटा 6 साल का है. उनकी शादी 2016 में हुई थी. मृतक जवान के अंतिम संस्कार में उनके परिजनों समेत गांव के काफी संख्या में लोग शामिल थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर/आनंदपुर-चोडारापा के समीप सड़क दुर्घटना में दो युवक गंभीर, राउरकेला रेफर.

मनोहरपुर-चिड़िया मुख्य मार्ग डिंबुली गुचूड़ीह के समीप सड़क दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल, सीएचसी में इलाजरत्त.