मनोहरपुर/आनंदपुर-चोडारापा के समीप सड़क दुर्घटना में दो युवक गंभीर, राउरकेला रेफर.
मनोहरपुर: गुरुवार देर शाम आनंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चोड़ारापा के समीप सड़क दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती घायल दोनों युवकों को डॉक्टरो ने प्राथमिक उपचार के बाद राउरकेला रेफर कर दिया गया है. सड़क दुर्घटना में घायल 33 वर्षीय सियाराम चेरोवा मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हाकागुई का रहने वाला है. और 20 वर्षीय सुलेन कोंनगाड़ी आनंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चोड़ारापा का रहने वाला है. घटना के बावत मिली जानकारी के मुताबिक सियाराम चेरोवा बाइक से देर शाम टेंड्राउली से अपने गांव हाकागुई लौट रहे थे.उसी बाइक के पीछे बैठे सुलेन कोनगाड़ी भी सवार थे. उन्हें पास के गांव झारबेड़ा जाना था. इस दौरान गांव पहुंचने के पहले चोड़ारापा के पास कमांडर सवारी गाड़ी के चपेट में आने से उन लोगों की बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गया.जिससे दोनों बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. इस दुर्घटना में दोनों युवकों के दाँये पैर की हड्डी टूट गए हैं और शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोटें आई हैं. वहीं आनंदपुर पुलिस इस मामले को लेकर अग्रेतर कार्रवाई करते हुए जांच में जुट गई है.