मनोहरपुर- सुदूरवर्ती सारंडा के छोटानागरा थाना क्षेत्र अंतर्गत, उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में एनआईए टीम ने की छापामारी.

मनोहरपुर : पश्चिमी सिंहभूम जिला के मनोहरपुर प्रखंड के सुदूरवर्ती सारंडा स्थित छोटानागरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एनआईए की टीम के द्वारा शनिवार को छापामारी अभियान चलाया. इस दौरान एनआईए की टीम छोटानागरा थाना क्षेत्र के उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र के विभिन्न गांवों में माओवादियों के सहयोगियों के यहां छापामारी की. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक टीम ने बालिबा, मरांगपोंगा और कोलायबुरू गांव समेत अन्य गांवों में छापामारी की है. जानकारी के मुताबिक टीम में 30 से ज्यादा सदस्य शामिल थे. एनआईए की टीम सुबह भारी सुरक्षा - व्यवस्था के बीच इन क्षेत्रों में जाकर कई घंटों तक छापामारी अभियान चला कर आवश्यक कार्रवाई की है. हालांकि छापामारी के दौरान एनआईए टीम को उग्रवाद मामले से संबंधित जो भी जानकारियां हाथ लगी है, इसका ख़ुलासा नहीं हो पाया है.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर/आनंदपुर-चोडारापा के समीप सड़क दुर्घटना में दो युवक गंभीर, राउरकेला रेफर.

जराईकेला-मकरंडा में कोबरा बटालियन जवान का अंतिम संस्कार किया गया.