मनोहरपुर-छोटानागरा, जामकुंडिया में सरकार द्वारा संचालित सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओं समेत लौह अयस्क खदानों से निकलने वाले लाल पानी की समस्याओं को लेकर

बीडीओ शक्तिकुंज ने की ग्रामीणों के संग बैठक.

मनोहरपुर : जिला प्रशासन के दिशा निर्देश पर मंगलवार को मनोहरपुर प्रखंड के सुदूरवर्ती सारंडा अंतर्गत छोटानागरा पंचायत के ग्राम जामकुंडिया में बीडीओ शक्ति कुंज समेत प्रखंड के अन्य अधिकारियों के संग ग्रामीणों की एक बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता सारंडा पीड़ के मानकी लागुरा देवगम ने की. बैठक में क्षेत्र की बुनियादी समस्याओं समेत लौह अयस्क खदानों से निकलने वाले लाल पानी की समस्या के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी ली और सुझाव मांगा गया. वहीं अधिकारियों ने ग्रामीणों से गांव की समस्याओं से अवगत हुए. वहीं ग्रामीणों से बीडीओ शक्तिकुंज ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं, आवास योजना, मईयां सम्मान योजना समेत अन्य योजनाओं से भी जोड़ने का काम किया जाएगा. इस दौरान लाल पानी से प्रभावित जमीन में हुए नुकसान पर भी रायशुमारी की गई. मानकी लागुरा देवगम ने कहा कि प्रभावित रैयतों के मुद्दे के साथ विकास के मुद्दे पर प्रशासन को विशेष ध्यान देना होगा. तथा क्षेत्र के लोगों के हित में सरकार की योजनाओं से जोड़ना होगा. साथ ही क्षेत्र में शिक्षा की समुचित व्यवस्था प्रशासन को करनी होगी. क्षेत्र में बुनियादी ढांचों को विकसित करने के लिए रोडमैप तैयार करना आवश्यक है. ताकि क्षेत्र का विकास हो सके. वहीं इस आमसभा में प्रखंड प्रमुख गुरुवारी देवगम ने वोटर कार्ड का मुद्दा उठाया. साथ ही विभिन्न तरह के लोन, कृषि सुविधाओं की बात कहते हुए कहा कि इन लाभों से वंचित लोगों को चिह्नित कर लाभ प्रदान करने का काम किया जाय. ग्राम मुंडा पाईकिरा देवगम ने भी लाल पानी से रैयतों की कृषि भूमि की क्षति की भरपाई के लिए प्रत्येक प्रभावित परिवार से एक आश्रित को स्थाई नौकरी की मांग की गई. साथ ही स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांव के सभी 180 परिवार को टॉयलेट देने, आंगनबाड़ी केंद्र की मरम्मत करने, छोटा जामकुंडिया में मिनी आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण करने की मांग भी की गई. साथ ही ग्रामीणों ने शिकायत की कि सेविका मरियम मुंडू विगत 5 महीना से बीमारी का बहाना बनाकर उप स्वास्थ्य केंद्र नहीं आती है. ड्यूटी आती भी है तो नशे में आती है. वहीं गांव के स्कूल में कमरों का भी अभाव बताया गया. तथा वहां दो अतिरिक्त कमरा बनवाने की मांग ग्रामीणों ने की. इसके अलावा गांव के चौक - चौराहा पर स्ट्रीट लाइट लगाने, कोयना नदी के बोंगाईकिर में लिफ्ट इरिगेशन लगाने, खाद और बीज के वितरण की व्यवस्था करने, डीप बोरिंग सह जलमीनार की व्यवस्था करने की भी मांग की गई. इस मौके पर बीडीओ शक्ति कुंज ने कहा कि आपकी जो मांगें हैं, उन्हें सूचीबद्ध कर जिला प्रशासन को रिपोर्ट बनाकर भेजा जाएगा.कहा कि छोटानागरा में आधार केंद्र की स्थापना को लेकर दो माह पहले डीसी को अवगत कराया गया है. जल्द ही वहां आधार केंद्र स्थापित होगा. आपकी जो भी समस्याएं होंगी,उन्हें सूचीबद्ध किया जाएगा. साथ ही अगले 20 मार्च को जगन्नाथपुर में होनेवाली बैठक में ग्रामीणों की मांगों को रखा जाएगा. वहीं प्रभारी कल्याण पदाधिकारी राजेंद्र बाड़ा ने बकरा विकास योजना, बत्तख चूज़ा योजना, गाय पालन योजना की भी जानकारी दी. आमसभा में महिला सुपरवाइजर ज्योत्सना हांसदा, जामकुंडिया मुंडा पाईकिरा देवगम, उपमुखिया रमेश हांसदा, रोजगार सेवक अनिल साहा, पंचायत सचिव मनोज महतो, मुखिया मुनी देवगम, मुरली महतो, यशवंत नारायण कटियार समेत जमकुंडिया के ग्रामीण आदि उपस्थित रहे.

Most Viewing Articles

पुलिस कांस्टेबल भर्ती की तैयारी कर रहे युवक की फिजिकल प्रैक्टिस के दौरान मौत, गांव में शोक का माहौल

मनोहरपुर पोस्ट ऑफिस में CBI की छापेमारी, पोस्टमास्टर 20 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

मनोहरपुर की कमलेश कुमार गुप्ता का प्रशासनिक सेवा में चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर.