सरहुल पर्व हमारी संस्कृति और परंपरा की गौरवशाली घरोहर. :-जोबा मांझी. मनोहरपुर-सरहुल पूजा महोत्सव पर, तिरला सरना स्थल से निकाली गई भव्य शोभा यात्रा.

सांसद जोबा मांझी के अलावा मनोहरपुर विधायक जगत मांझी एवं जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकू जिप उपाध्यक्ष रंजित यादव, जिप सदस्य जयप्रकाश महतो हुए शामिल. मनोहरपुरः सरहुल (खद्दि) पूजा के उपलक्ष्य में मंगलवार को शहर में शोभा यात्रा निकाली गई. इसकी तैयारी को लेकर मनोहरपुर, आनंदपुर कुडुख सरना जागरण मंच के द्वारा पूर्व से की जा रही थी. आज सुबह से ही मनोहरपुर, तिरला स्थित सरना स्थल पर सरहुल महोत्सव को लेकर समाज के लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं सरहुल शोभा यात्रा निकाले जाने से पूर्व तिरला सरना स्थल पर कुड़ुख सरना समाज के पुजारी एवं लोगों ने पारंपरिक रीति रिवाज से पूजा अर्चना किया.साथ ही क्षेत्र की समृद्धि व सुख शांति के लिए प्रार्थना किया. इसके उपरांत पारंपरिक वेशभूषा में हज़ारों की संख्या में उपस्थित कुड़ुख सरना समाज के महिलायें, पुरुष एवं युवक युवतियां ने बाजे गाजे के बीच भव्य शोभा यात्रा में शामिल हुई. जगह जगह पर लोगों के द्वारा शोभा यात्रा में शामिल लोगों का स्वागत में पानी शर्बत चना आदि का इंतज़ाम किया गया. काफी अनुशासित व शांतिपूर्ण ढंग से शोभा यात्रा शहर के विभिन्न इलाको से होते हुए मनोहरपुर रांची ऊंधन मुख्य मार्ग शहीद निर्मल चौक, रेलक्रासिंग इंदिरा नगर गणेश मंदिर होते हुए लाइनपार फ़ॉरेस्ट नाका होते हुए जतरा टाँड नंदपुर डोंगाकाटा स्थल पर पहुँचकर संम्पन हुई. इस अवसर पर कुड़ुख सरना जागरण मंच मनोहरपुर आनंदपुर इकाई और झामुमो मनोहरपुर प्रखंड कमेटी की ओर से बतौर मुख्य अतिथि सांसद जोबा मांझी, अतिविशिष्ठ अतिथि मनोहरपुर विधायक जगत मांझी, जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकू एवं विशिष्ठ अतिथि जिला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव, जिला परिषद सदस्य जयप्रकाश महतो समेत अन्य अतिथियों का अंग वस्त्र प्रदान कर सभी का स्वागत किया गया. इस दौरान ढोल नगाड़े मांदल के थाप पर कुड़ुख सरना समाज की युवक युवतियों के संग शामिल होकर मुख्य अतिथि जोबा मांझी समेत सभी अतिथियों ने जमकर नृत्य का आनंद उठाया. सरहुल पर्व पर संबोधित करते हुए सांसद जोबा मांझी ने कहा कि सरहुल प्राकृतिक और धार्मिक महत्व के अलावा यह त्योहार सामाजिक एकता का भी प्रतीक है.यह पर्व सामाजिक बंधन को प्रगाढ़ बनाता है प्रकृति के साथ जुड़ाव और लगाव हमारी संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है. उन्होंने सरना धर्म स्थल के विकास में हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. वहीं विधायक जगत मांझी ने कहा कि हमारी संस्कृति हमें प्रकृतिक से जुड़कर रहने और सदैव इसका संरक्षण करने की प्रेरणा देता है. वहीं उन्होंने सरना स्थल परिसर का निर्माण कराने की घोषणा की. विधायक सोनाराम सिंकू ने कहा कि दुनिया भर के लोग आज वन पर्यावरण को बचाने के तरीके ढूँढ रहे हैं. प्रकृति की रक्षा और उसकी पूजा करना हमारी सदियों पुरानी गौरवशाली परंपरा है. सरहुल शोभा यात्रा के दौरान विधि व्यवस्था में जुटे स्थानीय पुलिस प्रशासन के जवान जगह जगह चाकचौबंद दिखे. इस अवसर पर कुड़ुख सरना जागरण मंच के संरक्षक बोदे खलखो ने कहा कि सरहुल प्रकृति से जुड़ा पर्व है और सरना समाज के लोग प्रकृतिक के उपासक है तथा इस पारंपरिक संस्कृति का अनुपालन कालांतर से चलता आ रहा है.हमारा भारत देश इन्ही परंपराओं से जाना जाता है.हमारी पुरातन घरोहर व आदिवासी संस्कृति के अस्तित्व को कुछ लोग छीनभिन्न करने में जुटे हुए है.वे इसमें कदापि सफल नहीं होंगे.उन्होंने कहा कि किसी के प्रलोभन में आकर सरना समाज के लोग इधर उधर ना भटकें. बल्कि अपनी विरासत व संस्कृति को बचाने में आपसी चट्टानी एकता का परिचय दें. तभी हम अपनी अस्मिता व संस्कृति की रक्षा कर पायेंगे. इसके लिए उन्होंने सामाजिक कुरतीयों को दूर करने व नशापान मुक्त समाज के निर्माण पर बल दिया. साथ ही समाज के लोगों को आर्थिक व बौद्धिक रूप से संपन्नता के लिए शिक्षा का बढ़ावा देने पर ज़ोर दिया. वहीं सरहुल महोत्सव आयोजन को सफल बनाने के लिए मुख्य रूप से कुडुख सरना जागरण मंच मनोहरपुर आनंदपुर इकाई के अध्यक्ष व समाज के प्रमुख रोबी लकड़ा, बंदना उरांव, बहनु तिर्की, भीमसेन तिग्गा,गंझू बरवा, किशोर खलखो,बुधेश्वर धनवार, प्रमोद केरकेट्टा,तिला तिर्की,अजित तिर्की, सुकदेव उरांव, सावन धनवार, मानुऐल बेक,फूलचंद कुजूर, बिरसा तिर्की, फागू केरकेट्टा, रामचंद्र कच्छप, फागु केरकेट्टा, बासु लकड़ा, बिमल किस्पोट्टा, एतवा कच्छप, मुकेश कच्छप, बंधना तिर्की, मोहनलाल कच्छप, करमा केरकेट्टा,अमित खलखो छोटू ,सतीश खाखा. सुधीर केरकेट्टा, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सीताराम गोप, झामुमो नेता इंदु हेम्ब्रोम, संतोष पांडे समेत हज़ारो की संख्या में सरना समाज के लोग शामिल हुए.

Most Viewing Articles

ईरान में मौत के 5 दिन बाद भी शव घर नहीं आ पाना दुखदः अमित महतो

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

मनोहरपुर-सांसद जोबा मांझी, विधायक जगत मांझी को डिग्री कॉलेज में, प्राचार्य की शीघ्र बहाली एवं विभिन्न मांगों के समर्थन में छात्रों ने दिया ज्ञापन.