आनंदपुर में मां मंगला पूजा में शामिल हुए सांसद और विधायक
मनोहरपुर/आनंदपुर: मंगलवार को मनोहरपुर व आनंदपुर प्रखंड भर में माँ मंगला ऊषा की पूजा धूमधाम से मनाई गई. इस दौरान मनोहरपुर काजी मुहल्ला स्थित जलधर बाघ के आवास परिसर में एवं आनंदपुर स्थित पुराना हरिजन टोला एंव नया हरिजन टोला में मां मंगला ऊषा की पूजा धूमधाम से की गई.इस मौके पर सिंहभूम की सांसद जोबा माझी और मनोहरपुर के विधायक जगत माझी पूजा कार्यक्रम में शामिल हुए. पूजा अर्चना से पूर्व सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने सापू नाले तट में पूजा अर्चना कर जल उठाया एंव कलश यात्रा निकाला गया. वहीं कलश यात्रा में झूमते हुए महिलाओं ने आनंदपुर रानी तालाब से प्रखंड कार्यालय होते हुए मां मंगला पूजा स्थल पहुंची.पुराना हरिजन टोला पुजारी संजय मुखी एंव नया हरिजन टोला पुजारी सिलास करवा द्वारा मंत्रोउचारण कर मां मंगला की पूजा अर्चना संपन्न कराई. मौके पर मन्नत रखे श्रद्धालुओं द्वारा बकरा एंव मुर्गा की बलि दी गई. वहीं सिलास करवा ने जानकारी देते हुए बताया कि पुराना हरिजन टोला में मां मंगला की पूजा 1918 ई से की जा रही है. पूजा-अर्चना के लिए जमशेदपुर, बंडामुंडा, चक्रधपुर, बानो, सोदे आदि से श्रद्धालुगण पहुंचते हैं. मौके पर सांसद जोबा माझी और विधायक जगत माझी ने विधिवत पूजा-अर्चना की तथा क्षेत्र में शांति और खुशहाली के लिए आशीर्वाद मांगा.सिलास करवा समेत ग्रामीणों ने विधायक जोबा माझी से हरिजन बस्ती सापू नाले घाट में स्नान घाट की निर्माण की मांग की.इस पर विधायक और सांसद ने आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही इस कार्य पूरा कराया जाएगा.मौके पर कालो देवी, भीम हरिजन, शिवनी देवी, पुष्पा देवी, वनमाली हरिजन, संजीव गंताइत, राजू सिंह, आशीष गंताइत, प्रताप रुद्र सिंहदेव उर्फ पप्पू सिंहदेव, प्रसन्न सिंहदेव, सनमिनी देवी, विजय हरिजन, रोशनी देवी, अजय कच्छप, लोबो हरिजन, सविता देवी, पुटरु हरिजन, राकेश हरिजन, पिंटू हरिजन समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे.