सांसद जोबा माझी ने संसद में चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के विकास से संबंधित कई प्रश्न पूछे.

चक्रधरपुर रेलवे भर्ती बोर्ड एवं वासिंग लाइन पुन: स्थापित करने की मांग रखी.मनोहरपुर : सिंहभूम की सांसद जोबा माझी ने बुधवार को संसद के बजट सत्र के दौरान अतारांकित प्रश्न के माध्यम से जनहित में चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के विकास संबंधित प्रश्न रेल मंत्री से की. सांसद जोबा माझी ने रेल मंत्री से चक्रधरपुर रेलवे पोर्टरखोली और बाजार से आने वाले यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए धुलाई स्थल को पुनःस्थापित करने, बुकिंग काउंटर को पुनः खोलने, चक्रधरपुर रेलवे भर्ती बोर्ड को फिर से स्थापित करने पर विचार रखती है या नहीं तथा चक्रधरपुर स्टेशन के सामने और आरपीएफ बैरकों के निकट पट्टाधारी दुकानदारों को बेदखल करने से पूर्व उनके सुव्यवस्थित पुनर्वास की प्रक्रिया को प्राथमिकता देने और चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों को तैनात करने संबंधी मामले उठाए. साथ ही उन्होंने महात्मा गांधी पार्क का समुचित रख-रखाव तथा चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के निकट बाल उद्यान का सौंदर्यीकरण की मांग भी रखी. प्रश्न के लिखित उत्तर में रेल, सूचना और प्रसारण एवं इलेक्ट्रोनिकी और सूचना प्रोद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव) ने बताया कि रेल मंत्रालय ने भारतीय रेल में रेलवे स्टेशनों के विकास के लिए 'अमृत भारत स्टेशन योजना' शुरू की है. इस योजना में दीर्घकालिक हृष्टिकोण के साथ सतत आधार पर स्टेशनों के विकास की परिकल्पना की गई है. इसमें प्रत्येक स्टेशन की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए स्टेशनों पर सुविधाओं में सुधार के लिए मास्टर प्लान तैयार करना और चरणबद्ध तरीके से उनका क्रियान्वयन करना शामिल है.रेल मंत्री ने बताया कि अब तक अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विकास के लिए 1337 स्टेशनों की पहचान की गई है, जिनमें झारखंड राज्य में चक्रधरपुर स्टेशन सहित 57 रेलवे स्टेशन शामिल हैं. अन्य प्रश्न के उत्तर में कहा कि चक्रधरपुर स्टेशन पर विकास कार्यों के लिए निविदाएं प्रदान कर दी गई हैं और नए पैदल पार पुल, द्वितीय प्रवेश के लिए चाहरदिवारी, प्लेटफॉर्म संख्या- 2 और 3 का विस्तार और प्लेटफॉर्म संख्या- 1 की सतह में सुधार संबंधी निर्माण कार्यों को पूरा कर लिया गया है और द्वितीय प्रवेश द्वार पर स्टेशन भवन के निर्माण, परिसंचरण क्षेत्र में सुधार, पहुंच पथ, जल निकासी कार्य आदि के निर्माण कार्य शुरू किए गए हैं. वहीं अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पोर्टरखोली और बाजार से आने वाले यात्रियों के लिए द्वितीय प्रवेश द्वार पर बुकिंग काउंटर उपलब्ध कराने की योजना है. स्टेशन पुनर्विकास और परिचालनिक आवश्यकताओं के लिए अन्य कार्यों हेतु रेल भूमि की आवश्यकता है. चक्रधरपुर स्टेशन के परिसंचरण क्षेत्र में अनुबंध पर आवंटित दुकानों को अनुबंध की निबंधन एवं शर्तों के अनुसार रेलवे के विकास कार्यों के लिए हटा दिया गया है. परिचालनिक और रख रखाव आवश्यकताओं के अनुसार वाशिंग पिट की योजना तैयार की जाती है और उनका क्रियान्वयन किया जाता है. वर्तमान में चक्रधरपुर और इसके आसपास के क्षेत्रों में रेलगाड़ियों के परिचालनिक आवश्यकता को पूरा करने के लिए मौजूदा पिट लाइन सुविधाएं पर्याप्त हैं. रेल मंत्री ने बताया है किरेलवे भर्ती बोर्ड भारतीय रेल के क्षेत्राधिकार के आधार पर स्थापित किए जाते हैं, न कि राज्यों, क्षेत्रीय रेलों और क्षेत्रों के आधार पर. भारत में विभिन्न समूह पदों की भर्ती के लिए 21 रेलवे भर्ती बोर्ड स्थित हैं. इनमें चक्रधरपुर को रेलवे भर्ती बोर्ड रांची द्वारा सेवित किया जाता है. चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों के तैनाती के संबंध में बताया रोगविज्ञानी, संज्ञाहरणविज्ञानी, शिशु रोग विशेषज्ञ, चिकित्सक, दंत सर्जन, कान, नाक और गला (ईएनटी) सर्जन, त्वचा विशेषज्ञ, प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ और जनरल सर्जन जैसे विशेषज्ञ डॉक्टर पहले से ही मंडल रेल अस्पताल, चक्रधरपुर में तैनात हैं. “पी" ब्लॉक रेलवे कॉलोनी/चक्रधरपुर स्थित महात्मा गांधी उ‌द्यान और रेलवे स्टेशन के पास स्थित बाल उ‌द्यान का रखरखाव और सौंदर्याकरण कार्य नियमित आधार पर किया जाता है. अमृत भारत स्टेशन योजना सहित स्टेशनों के विकास/उन्नयन को आम तौर पर योजना शीर्ष-53 'ग्राहक सुविधाएं' के अंतर्गत वित्तपोषित किया जाता है. योजना शीर्ष-53 के आवंटन और व्यय का ब्यौरा क्षेत्रीय रेल-वार रखा जाता है, न कि कार्य-वार, स्टेशन राज्य-वार। झारखंड राज्य तीन क्षेत्रों अर्थात पूर्व रेलवे, पूर्व मध्य रेलवे और दक्षिण के अंतर्गत फैला हुआ है. इन क्षेत्रों के लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए योजना शीर्ष अंतर्गत 1.499 करोड रुपए संशोधित अनुमान का आवंटन किया गया है.

Most Viewing Articles

ईरान में मौत के 5 दिन बाद भी शव घर नहीं आ पाना दुखदः अमित महतो

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

मनोहरपुर-सांसद जोबा मांझी, विधायक जगत मांझी को डिग्री कॉलेज में, प्राचार्य की शीघ्र बहाली एवं विभिन्न मांगों के समर्थन में छात्रों ने दिया ज्ञापन.