मनोहरपुर में मूसलधार बारिश से जनजीवन प्रभावित, कच्चे मकान जमींदोज
मनोहरपुर, झारखंड – क्षेत्र में पिछले कई दिनों से हो रही मूसलधार बारिश ने आम जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। लगातार वर्षा के कारण मनोहरपुर प्रखंड मुख्यालय के पीछे स्थित एक बस्ती में गंभीर क्षति दर्ज की गई है, जहां फूलमनी तांती, पति स्वर्गीय नारायण तांती का कच्चा आवासीय मकान पूरी तरह ढह गया।सौभाग्यवश, हादसे के वक्त परिवार के सदस्य पास ही स्थित एक अन्य घर में मौजूद थे, जिससे किसी प्रकार की जानमाल की क्षति नहीं हुई। हालांकि, मकान के भीतर रखे अनाज, बर्तन और अन्य घरेलू सामान पूरी तरह नष्ट हो गए हैं। इस क्षति से जूझ रहे पीड़ित परिवार के सदस्यों के समक्ष गहरी चिंता छा गई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह कच्चा मकान दो कमरों का था और अब मकान गिरने के बाद परिवार गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा है। पीड़ितों ने स्थानीय प्रशासन से अविलंब मुआवजा व पुनर्वास की मांग की है।वहीं स्थानीय नागरिकों का कहना है कि क्षेत्र में कई अन्य कच्चे मकान भी बारिश के कारण बेहद जर्जर स्थिति में पहुंच गए हैं और किसी भी समय गिरने की आशंका है। लोगों में भय और चिंता का माहौल बना हुआ है। जबकि स्थानीय प्रशासन प्राकृतिक आपदा से प्रभावित परिवारों के पुनर्वास और सुरक्षा को लेकर काफी संवेदनशील व चिंतित है और हर संभव सरकारी सहायता उपलब्ध कराने का प्रयास कर रही हैं.