मेदासाई पुलिया के पास पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त, चालक और एक अन्य व्यक्ति बाल-बाल बचे
मनोहरपुर : 20 जुलाई , मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रविवार दोपहर मेदासाई गांव के समीप एक पिकअप वाहन (पंजी संख्या – जेएच 05 डीबी / 6918) अनियंत्रित होकर पुलिया के पास नाले में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में वाहन चालक और उसमें सवार एक अन्य व्यक्ति बाल-बाल बच गए। हालांकि वाहन में सवार एक व्यक्ति को चोटें आई हैं, लेकिन घटना स्थल पर घायल व्यक्ति नहीं मिला।प्राप्त जानकारी के अनुसार, पिकअप वाहन में राउरकेला (ओड़िसा) से शादी का सामान लादकर बलरामपुर (पश्चिम बंगाल) ले जाया जा रहा था। इसी दौरान मेदासाई गांव के निकट पुलिया के पास वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे नाले में गिर गया। गनीमत यह रही कि नाले में पानी नहीं था, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई।घटना की सूचना मिलते ही मनोहरपुर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। पुलिस वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारणों की पड़ताल कर रही है, साथ ही घायल व्यक्ति की तलाश भी जारी है।