लगातार बारिश से गिरे मकान, पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री वितरित
मनोहरपुर, रायडीह पंचायत के गांवों में तबाही, प्रशासन ने किया निरीक्षणमनोहरपुर : मनोहरपुर प्रखंड के रायडीह पंचायत अंतर्गत गनमोर और जोजोगुटु गांव में बीते कई दिनोंl से हो रही लगातार बारिश के कारण कई कच्चे मकान ढह गए। इस आपदा से प्रभावित परिवारों को पंचायत स्तर से त्वरित राहत पहुंचाई गई। मुखिया अतेन सुरीन के नेतृत्व में आपदा प्रबंधन समिति द्वारा पीड़ित परिवारों के बीच तिरपाल और घरेलू राशन सामग्री का वितरण किया गया। राहत सामग्री पाकर प्रभावित परिवारों के चेहरों पर कुछ हद तक राहत और संतोष की झलक देखने को मिली।इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) शक्ति कुंज और अंचल अधिकारी (सीओ) प्रदीप कुमार ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि ध्वस्त मकानों के मालिकों को अंचल कार्यालय की ओर से उचित मुआवजा प्रदान किया जाएगा।उन्होंने जानकारी दी कि मुआवजा प्राप्त करने के लिए पीड़ित परिवारों को आवेदन पत्र के साथ निम्न दस्तावेज—ध्वस्त घर का रंगीन फोटो, खतियान, कुर्सीनामा, बैंक पासबुक और आधार कार्ड की छायाप्रति—अंचल कार्यालय में जमा करनी होगी।वहीं प्रशासन की इस त्वरित कार्रवाई से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है, लेकिन लगातार हो रही बारिश ने भविष्य की चिंता भी बढ़ा दी है। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और किसी भी आपात स्थिति में मदद तुरंत सूचना देने की अपील की है।