मनोहरपुर में लोकल फुटबॉल लीग टूर्नामेंट का फ़ाइनल संपन्न, डीबीसी क्लब बना चैंपियन
मनोहरपुर – डी.बी.सी. क्लब, मनोहरपुर के तत्वावधान में आयोजित लोकल फुटबॉल लीग टूर्नामेंट का फ़ाइनल मुकाबला बुधवार को ईश्वर पाठक पल्स टू स्कूल फुटबॉल मैदान में बड़े धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। समारोह का उद्घाटन एसडीपीओ जयदीप लकड़ा, बीडीओ शक्तिकुंज एवं थाना प्रभारी अमित खाखा तथा एसआई मयंक कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं फुटबॉल को किक मारकर संयुक्त रूप से किया।फ़ाइनल मैच डीबीसी बॉयज क्लब, मनोहरपुर और पुरानापानी एफ़सी क्लब के बीच खेला गया, जो बेहद रोमांचक रहा। निर्धारित समय तक दोनों टीमों ने 1-1 गोल कर बराबरी बनाई, जिसके बाद मैच का फैसला पेनाल्टी शूटआउट से हुआ। इस निर्णायक क्षण में डीबीसी क्लब ने 4-2 से जीत दर्ज कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।मैच के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को शील्ड और मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को भी अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया।मुख्य अतिथि एसडीपीओ जयदीप लकड़ा ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खेलों को अनुशासित और खेल भावना के साथ खेलना चाहिए। उन्होंने युवाओं को नशा से दूर रहने और खेलों में निरंतर अभ्यास कर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। अतिविशिष्ट अतिथि बीडीओ शक्तिकुंज ने कहा, “क्षेत्र में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, आवश्यकता है केवल एक सही मंच की।” उन्होंने आयोजन की सफलता पर डीबीसी क्लब के सदस्यों को बधाई दी।मैच के दौरान शानदार कमेंट्री डॉ. दिलीप कुमार महतो ने की, वहीं रेफरी की भूमिका श्याम गोप एवं भास्कर महतो ने निभाई। कार्यक्रम में कई प्रमुख स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे, जिनमें पूर्व मुखिया अरुण कुमार नाग, मुखिया पूजा कुजूर, उपमुखिया प्रत्युष यादव, पंसस खुशबू कुमारी पिंकी, पंचदेव चौधरी, फारूक अंसारी शामिल रहे। डीबीसी क्लब के नव नियुक्त पदाधिकारी – अध्यक्ष आकाश कुमार शाह, उपाध्यक्ष विशाल यादव (पिंटू), सचिव रोहित साहू, सह सचिव विक्रम सिंह, कोषाध्यक्ष युग विश्वकर्मा, सह कोषाध्यक्ष अभिषेक आनंद महतो, मीडिया प्रवक्ता गणेश सिंह की सक्रिय भूमिका भी सराहनीय रही।वहीं इस आयोजन में बड़ी संख्या में खेल प्रेमियों और स्थानीय दर्शकों की उपस्थिति ने टूर्नामेंट को एक ऐतिहासिक और यादगार आयोजन बना दिया।