मनोहरपुर साप्ताहिक हाट की बदहाल स्थिति: नवनिर्माण और शौचालय की आवश्यकता पर उठी मांग
मनोहरपुर, चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला के मनोहरपुर प्रखंड अंतर्गत पश्चिम पंचायत मनोहरपुर में आयोजित साप्ताहिक हाट की स्थिति दिन-ब-दिन बदतर होती जा रही है। यह हाट प्रत्येक रविवार को लगता है और इसमें हजारों की संख्या में लोग खरीदारी के लिए एकत्र होते हैं। भीड़भाड़ और बुनियादी सुविधाओं के अभाव के बीच स्थानीय दुकानदारों व आगंतुकों को गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासी एवं सामाजिक कार्यकर्ता संतोष गुप्ता उर्फ़ गुडलाल ने उपायुक्त, चाईबासा से इस संदर्भ में उचित हस्तक्षेप की मांग की है।
उन्होंने एक पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि मनोहरपुर बाजार परिसर में अधिकांश दुकानों की संरचना जर्जर हो चुकी है। कई जगहों पर खंभे पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुके हैं और गिरने की स्थिति में हैं, जिससे कभी भी गंभीर दुर्घटना घट सकती है।इसके अतिरिक्त, बाजार क्षेत्र में गंदगी का आलम भी बेहद चिंताजनक है। साफ-सफाई की कोई समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण दुकानदारों को दुर्गंध में व्यापार करना पड़ रहा है। शौचालय की व्यवस्था न होने के कारण महिलाओं और बुजुर्गों सहित आमजन को खुले में शौच जाने के लिए मजबूर होना पड़ता है, जो न केवल अस्वास्थ्यकर है बल्कि गरिमा के भी खिलाफ है।श्री गुप्ता ने प्रशासन से आग्रह किया है कि इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए बाजार परिसर का नवनिर्माण कार्य शीघ्र आरंभ कराया जाए। साथ ही, एक स्वच्छ एवं सुलभ शौचालय का निर्माण कराए जाने की भी मांग की गई है। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि निर्माण से पूर्व व्यापक स्तर पर सफाई अभियान चलाया जाए ताकि बाजार की स्थिति में तात्कालिक सुधार लाया जा सके।वहीं स्थानीय नागरिकों को आशा है कि जिला प्रशासन इस ओर शीघ्र संज्ञान लेते हुए आवश्यक कदम उठाएगा।
उन्होंने एक पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि मनोहरपुर बाजार परिसर में अधिकांश दुकानों की संरचना जर्जर हो चुकी है। कई जगहों पर खंभे पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुके हैं और गिरने की स्थिति में हैं, जिससे कभी भी गंभीर दुर्घटना घट सकती है।इसके अतिरिक्त, बाजार क्षेत्र में गंदगी का आलम भी बेहद चिंताजनक है। साफ-सफाई की कोई समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण दुकानदारों को दुर्गंध में व्यापार करना पड़ रहा है। शौचालय की व्यवस्था न होने के कारण महिलाओं और बुजुर्गों सहित आमजन को खुले में शौच जाने के लिए मजबूर होना पड़ता है, जो न केवल अस्वास्थ्यकर है बल्कि गरिमा के भी खिलाफ है।श्री गुप्ता ने प्रशासन से आग्रह किया है कि इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए बाजार परिसर का नवनिर्माण कार्य शीघ्र आरंभ कराया जाए। साथ ही, एक स्वच्छ एवं सुलभ शौचालय का निर्माण कराए जाने की भी मांग की गई है। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि निर्माण से पूर्व व्यापक स्तर पर सफाई अभियान चलाया जाए ताकि बाजार की स्थिति में तात्कालिक सुधार लाया जा सके।वहीं स्थानीय नागरिकों को आशा है कि जिला प्रशासन इस ओर शीघ्र संज्ञान लेते हुए आवश्यक कदम उठाएगा।