मनोहरपुर कोयना नदी किनारे 14 करोड़ की लागत से बनेगा 400 मीटर गार्डवाल

विधायक जगत माझी ने किया निर्माण कार्य का शिलान्यास


मनोहरपुर : मनोहरपुर कोयना नदी पुल के पूर्वी एवं पश्चिमी तट पर बसे लोगों को जल्द ही बड़ी राहत मिलने वाली है। बरसात के मौसम में कोयना नदी के जलस्तर में वृद्धि से होने वाली परेशानी और बाढ़ के खतरे से अब लोगों को निजात मिलेगी। इसके लिए लघु सिंचाई प्रमंडल, चाईबासा (पश्चिमी सिंहभूम) द्वारा लगभग 14 करोड़ रुपये की लागत से 400 मीटर (लगभग 1300 फीट) लंबे गार्डवाल का निर्माण किया जाएगा।यह निर्माण कार्य जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (DMFT) मद से मनोहरपुर प्रखंड अंतर्गत मनोहरपुर पश्चिमी पंचायत के पीएचडी घाट से मीर मोहल्ला तक कोयना नदी किनारे किया जाएगा। रविवार को मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक जगत माझी ने शिलापट्ट का अनावरण कर गार्डवाल निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास किया।इस अवसर पर विधायक जगत माझी ने कहा कि गार्डवाल के निर्माण से नदी किनारे बसे लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी और बरसात के दौरान होने वाले कटाव व जलभराव की समस्या से राहत मिलेगी। साथ ही क्षेत्र के सौंदर्यीकरण और आधारभूत संरचना को भी मजबूती मिलेगी।कार्यक्रम में झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सह जिप उपाध्यक्ष रणजीत यादव, अभियंता अशोक कुमार व आलोक कुमार, ठेका कंपनी के मनीष कुमार, मिथलेश कुमार, सुरेश कुमार, अखिलेश कुमार सहित बांधना उरांव, मुकेश रजक,अजहर अली,मानुएल बेक, चंचल रवानी, राकेश गोप, वशिष्ठ यादव, बिनोद सिंह समेत कई जनप्रतिनिधि व स्थानीय लोग उपस्थित थे।

Most Viewing Articles

आनंदपुर के जीरो किलोमीटर पर टेंपो–बोलेरो की भीषण टक्कर, दो गंभीर राउरकेला रेफर

मनोहरपुर-आनंदपुर मार्ग पर सड़क हादसा ,सीआरपीएफ जवान गंभीर रूप से घायल, बेहतर इलाज के लिए राउरकेला रेफर