आनंदपुर के जीरो किलोमीटर पर टेंपो–बोलेरो की भीषण टक्कर, दो गंभीर राउरकेला रेफर


मनोहरपुर/आनंदपुर : आनंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मनोहरपुर आनंदपुर मुख्य मार्ग स्थित जीरो किलोमीटर चौक पर मंगलवार देर शाम एक सवारी टेंपो और भिकेएस इंफ्रास्टक्चर, रांची (एनएच रोड कंस्ट्रक्शन ठेका कंपनी) के बोलेरो वाहन के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि टेंपो चालक वाहन के अंदर ही फंस गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार, चालक समेत एक महिला सवारी उस टेंपो में सवार थे और आनंदपुर साप्ताहिक बाजार से मथुरापोस की ओर जा रहा था। इसी दौरान मनोहरपुर की ओर से आ रहे बोलेरो (संख्या JH05 AS 4157) ने जीरो किलोमीटर के पास टेंपो को सामने से टक्कर मार दी। टक्कर के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई।स्थानीय ग्रामीणों की तत्परता से टेंपो में फंसे चालक को बाहर निकाला गया और दोनों घायलों को तत्काल मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए राउरकेला रेफर कर दिया।घायलों की पहचान टेंपो चालक विद्याधर महतो (42 वर्ष), निवासी मथुरापोस—जिन्हें पैर और माथे में गंभीर चोटें आई हैं—तथा आलोमणी महतो (48 वर्ष), निवासी मथुरापोस—जिन्हें माथे, चेहरे और पैर में गंभीर चोटें लगी हैं—के रूप में हुई है। घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Most Viewing Articles

मनोहरपुर कोयना नदी किनारे 14 करोड़ की लागत से बनेगा 400 मीटर गार्डवाल

मनोहरपुर-आनंदपुर मार्ग पर सड़क हादसा ,सीआरपीएफ जवान गंभीर रूप से घायल, बेहतर इलाज के लिए राउरकेला रेफर