मनोहरपुर-आनंदपुर मार्ग पर सड़क हादसा ,सीआरपीएफ जवान गंभीर रूप से घायल, बेहतर इलाज के लिए राउरकेला रेफर
मनोहरपुर: मनोहरपुर–आनंदपुर मुख्य मार्ग पर मंगलवार रात करीब आठ बजे वनशक्ति के समीप हुए एक सड़क हादसे में सीआरपीएफ का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार जवान बाइक से मनोहरपुर से आनंदपुर की ओर स्थित अपने पैतृक गांव बेड़ाइचिंडा लौट रहा था। इसी दौरान तीखे मोड़ पर बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।हादसे में जवान के सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं। वहीं बाइक के पीछे सवार ओड़िसा के भालुलता बिश्रा थाना क्षेत्र निवासी 35 वर्षीय लखन गोसाइत को भी आंशिक चोटें लगी हैं। घायल जवान की पहचान 39 वर्षीय विजय प्रकाश जोजो, निवासी ग्राम बेड़ाइचिंडा, थाना आनंदपुर के रूप में हुई है, जो सीआरपीएफ में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत हैं।घटना की सूचना मिलने पर आनंदपुर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने सीआरपीएफ जवान की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उन्हें राउरकेला स्थित अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।