मनोहरपुर के गोपीपुर में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न
मनोहरपुर : मनोहरपुर प्रखंड के गोपीपुर गांव में आयोजित दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन गुरुवार को उत्साहपूर्ण माहौल में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य सह जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष जय प्रकाश महतो ने फीता काटकर किया।प्रतियोगिता के दौरान महिलाओं एवं पुरुषों के लिए विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया, जिनमें महिलाओं के लिए सुई-धागा, मटका फोड़, जिके तथा साइकिल रेस शामिल रहे, जबकि पुरुषों के लिए भी साइकिल रेस सहित अन्य खेल आयोजित किए गए। वहीं आयोजित खेल प्रतियोगिता में ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली।खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए जय प्रकाश महतो ने कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में एकजुटता बढ़ती है और आपसी भाईचारे को मजबूती मिलती है। खेलकूद के माध्यम से लोगों को एक-दूसरे से मिलने, मेल-जोल बढ़ाने और पारिवारिक संबंधों को सुदृढ़ करने का अवसर मिलता है। उन्होंने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर शुभकामनाएं भी दीं।इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य जय प्रकाश होनहागा, उपमुखिया चंदन पुर्ती, अमरेश मुदी, सुदर्शन चेरोवा, महेश महतो सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। कार्यक्रम के सफल आयोजन से क्षेत्र में उत्साह और सकारात्मक माहौल देखने को मिला।