मनोहरपुर में हिंदू जागरण मंच का प्रदर्शन, बांग्लादेश पीएम का पुतला दहन कर हिंदुओं की सुरक्षा की मांग
मनोहरपुर : मनोहरपुर प्रखंड में शुक्रवार को हिंदू जागरण मंच के बैनर तले बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा की मांग को लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मनोहरपुर के रामधनी चौक पर बांग्लादेश के प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस का पुतला दहन किया। प्रदर्शन का उद्देश्य बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे कथित अत्याचारों के प्रति विरोध दर्ज कराना बताया गया।प्रदर्शनकारी दुर्गा पूजा पंडाल लाइन पार से जुलूस के रूप में नारेबाजी करते हुए रामधनी चौक पहुंचे, जहां मनोहरपुर–राउरकेला मुख्य मार्ग पर पुतला दहन किया गया। इस दौरान बांग्लादेश विरोधी नारे लगाए गए तथा हिंदू जागरण मंच के समर्थन में नारेबाजी की गई। प्रदर्शन में “बांग्लादेश मुर्दाबाद”, “हिंदू जागरण जिंदाबाद” सहित कई नारे गूंजे। कुछ कार्यकर्ताओं द्वारा कड़े और आक्रोशपूर्ण नारे भी लगाए गए।हिंदू जागरण मंच के अध्यक्ष शशि सिंह ने कहा कि यह पुतला दहन बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ बढ़ते अत्याचारों के विरोध में किया गया है। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि जब भारत में सभी समुदाय सुरक्षित हैं, तो बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा क्यों नहीं सुनिश्चित की जा रही है। वहीं मंच के सदस्य प्रदीप मिश्रा ने आरोप लगाया कि बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद से हिंदू समाज पर हमले बढ़े हैं और वहां की कानून व्यवस्था पूरी तरह विफल हो चुकी है। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं की भारतीय नागरिक कड़ी निंदा करते हैं।पुतला दहन कार्यक्रम में शामिल लोगकार्यक्रम में अमरेश विश्वकर्मा, किशोर डागा, अभय सिंह, हरेंन सिंह, जगदीश भंज, शिमा मुंडारी, राजकुमार लोहार, अभय शुलपानी, सुनील दास, सुमित डागा, गोविंद दास, पारस सिंह, गणेश गुप्ता, लखिन्द्र साहनी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।