माँ का हत्यारा,कलयुगी बेटे को पुलिस ने किया गिरफ़्तार.

————————————मनोहरपुर:मनोहरपुर थाना में एक बेटे के द्वारा अपनी मॉ की हत्या करने का एक मामला प्रकाश में आया है.यह दर्दनाक घटना जोजोगुटू नयाबीर टोला की है.मिली जानकारी के मुताबिक़ विती शुक्रवार देर रात 32 वर्षीय युवक प्रधान सोय उर्फ़ पवन सोय नशे की हालात में अपने घर पहूँचा और अपनी 60 वर्षीय बूढ़ी माँ सुमी सोय से खाना माँगा.देर होने पर उसने डंडे से  अपनी माँ पर प्रहार कर दिया.जिससे उसकी मॉ की मौक्के पर मौत हो गई.इसके उपरांत उसने साक्ष्य छिपाने के नियत से शव को जला दिया.वहीं इस घटना की सूचना मिलने पर शनिवार सुबह एसडीपीओ विमलेश त्रिपाठी के नेतृत्व में मनोहरपुर थाना प्रभारी राहुल कुमार एवं  पुलिस टीम घटना स्थल पहूँचकर जले शव के अवशेष को अपने क़ब्ज़े में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर भेज दिया है.वहीं मनोहरपुर थाना कांड संख्या- 02/2021 दिनांक-30.01.2021 धारा-302/201 भादवी के तहत मामला दर्ज़ किया गया है.साथ ही पुलिस प्राथमिकी अभियुक्त प्रधान सोय उर्फ़ पवन सोय को गिरफ़्तार कर लिया गया है.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.