स्थानीय प्रशासन-ओवर लोड के मद्देनज़र 11 लौह अयस्क लदे वाहनो को किया जप्त.

मनोहरपुर: ओवर लोड के मद्देनज़र स्थानीय प्रशासन के द्वारा बुधवार को वाहनो का जाँच किया गया.इस दौरान मनोहरपुर के मनीपुर,मेदाशाई  के समीप वाहनो को रोककर जाँच की गई.वहीं मनोहरपुर आयरन ओर मायंस चिरिया(सेल) धोबिल खदान से मनोहरपुर,साइडिंग आ रहे लौह अयस्क से लदे 11 वाहनो को स्थानीय प्रशासन ने जप्त किया है.मालूम हो की लौह अयस्क से लदे डंम्फर और हाईवा में फाइंस लदा हुआ है.सभी वाहनों का वजन किया गया
है.वहीं अग्रेतर कारवाई हेतू सभी वाहनों को सिमिरता स्तिथ प्लांट में रखा गया है.साथ ही उक्त सभी वाहनों के सभी कागजात को जाँच के लिए जप्त कर लिया गया है.इस सबंध में अंचल अधिकारी रविश राज सिंह ने पत्रकारों को बताया की सभी वाहनों का जाँच ओवरलोड को लेकर किया गया है.वाहनों में लदे लौह अयस्क का वजन की जांच किया गया.पकड़े गये उक्त वाहनो के काग़ज़ात व चालान का जाँच किया जा रहा है.उन्होंने कहा की यदी उक्त वाहनो में ओवर लोड पाये जाने पर अग्रेतर कारवाई की जायेगी.मौके पर बीडीओ जीतेन्द्र कुमार पांडे,अंचल निरीक्षक संजय सिंह, थाना प्रभारी राहुल कुमार आदि मौजूद थे.

Most Viewing Articles

ईरान में मौत के 5 दिन बाद भी शव घर नहीं आ पाना दुखदः अमित महतो

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

मनोहरपुर-सांसद जोबा मांझी, विधायक जगत मांझी को डिग्री कॉलेज में, प्राचार्य की शीघ्र बहाली एवं विभिन्न मांगों के समर्थन में छात्रों ने दिया ज्ञापन.