मनोहरपुर स्टेशन में राजेंद्र नगर,दुर्ग साउथ विहार अप एक्सप्रेस ट्रेन के कोच में ब्रेक बाइंडिंग के कारण ट्रेन 17,मिनट हुआ लेट.

मनोहरपुर:चक्रधरपुर रेल प्रमंडल अंतर्गत मनोहरपुर स्टेशन में रविवार सुबह ब्रेक बाइंडिंग के चलतें क़रीब 17 मिनट अप साउथ बिहार एक्सप्रेस ट्रेन (03288)रुकी रही.मनोहरपुर,स्टेशन प्रबंधक शैलेंद्र कुमार ने बताया की उक्त ट्रेन के कोच संख्या ईसी 13003  (एच1),एवं कोच संख्या ईसी08425(डी4) के ब्रेक बाइंडिंग के कारण,उक्त कोच से धूंवा उठते देखा गया.तत्काल संबंधीत टेक्नीशियन के द्वारा उक्त कोच के ब्रेक बाइंडिंग को दूर कर दिया गया.इसके बाद अप साउथ बिहार एक्सप्रेस ट्रेन को वहाँ से अपने गंतब्य की ओर रवाना किया गया.इस दौरान मनोहरपुर स्टेशन में क़रीब 17 मिनट ट्रेन खड़ी रही.वहीं एक रेलक़र्मी की सतर्कता से एक बड़ा हादसा टला.

Most Viewing Articles

पुलिस कांस्टेबल भर्ती की तैयारी कर रहे युवक की फिजिकल प्रैक्टिस के दौरान मौत, गांव में शोक का माहौल

मनोहरपुर पोस्ट ऑफिस में CBI की छापेमारी, पोस्टमास्टर 20 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

मनोहरपुर की कमलेश कुमार गुप्ता का प्रशासनिक सेवा में चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर.