आनंदपुर-प्रतिबंधीत जुआ हब्बा,डब्बा खेलाने के आरोप में एक आरोपी गया जेल.


मनोहरपुर:प्रतिबंधीत जुआ हब्बा.डब्बा खेलाने के आरोप में गिरफ़्तार गोयलकेर प्रखंड के सेरेंगदा बाज़ार टोली के रहने वाले बासील लोमगा को आनंदपुर पुलिस आज दिनांक 17.2.21 को न्यायिक अभिरक्षा में चायबासा भेज दिया है.पुलिस के मुताबिक़ गुप्त सूचना एवं वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर आनंदपुर साप्ताहिक हाट में पुलिस छापामारी करने पहूँचीं थी.पुलिस को देख वहाँ पर हब्बा डब्बा जुआ खेल के स्थान में भगदड़ हो गई.पुलिस ने मौक्के से हब्बा,डब्बा खेला रहे एक पकड़े गये ब्यक्ति, जिसका नाम बासील लोमगा है.साथ ही पुलिस ने उस जगह से नगद (21,270),एक्कीस हज़ार दो सौ सत्तर रुपए एवं हब्बा,डब्बा खेलाने वाले डायस की छःगोटिया,एक पाली,तीन चटाईं,एक टोकरी बरामद किया है.आनंदपुर पुलिस अग्रेतर कारवाई करते हुए विधिवत गिरफ़्तार आरोपी बासील लोमगा को न्यायिक अभिरक्षा में आज बुधवार को चायबासा भेजा गया.

Most Viewing Articles

जराईकेला-मकरंडा में कोबरा बटालियन जवान का अंतिम संस्कार किया गया.

मनोहरपुर/आनंदपुर-चोडारापा के समीप सड़क दुर्घटना में दो युवक गंभीर, राउरकेला रेफर.

मनोहरपुर-चिड़िया मुख्य मार्ग डिंबुली गुचूड़ीह के समीप सड़क दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल, सीएचसी में इलाजरत्त.