मनोहरपुरआयरन ओर मायंस चिरिया(सेल)आधिकृत ठेका कंपनी(एनएसपीएल)अपने रसूख़ के दम पर दो दशक से कर रहा था ओवर लोड लौह अयस्क की ट्रांसपोर्टिंग.सरकार को लगाया भारी राजस्व का चुना.
मनोहरपुर:स्थानीय प्रशासन के द्वारा ओवर लोड लौह अयस्क लदे वाहनो के पकड़े जाने को लेकर जहाँ हड़कंप है.वहीं मनोहरपुर से लेकर सूबे भर में लौह अयस्क ओवर लोड ट्रांसपोर्टिंग का मामला गहराता जा रहा है.मनोहरपुर आयरन ओर मायंस चिरिया(सेल) एवं आधिकृत ठेका कंपनी(एनएसपीएल)की मिली भगत से स्थानीय ट्रांसपोर्टरो समेत ज़िला एवं स्थानीय प्रशासन को गुमराह कर दो द्शक से उक्त ठेका कंपनी के द्वारा ओवर लोड लौह अयस्क की ढुलाई करते आ रही है.स्थानीय प्रशासन की सतर्कता से विते बुधवार को इस गोरख धंधे का ख़ुलासा सबके सामने आया है.यदी इस सच्चाई को माने तो उक्त ठेका कंपनी द्वारा लगभग दो दशकों से यह गोरख धंधा बड़े पैमाने पर होता आ रहा है.जिससे देखा जाय तो सरकार को अबतक ठेका कंपनी ने भारी राजस्व का नुक़सान पहूँचाया है.प्रशासन को चाहिए इस साज़िश में शामिल ठेका कंपनी पर कड़ी कारवाई करते हुए क्यू नहीं(ब्लेकलिस्टेड कर)उसे बाहर का रास्ता दिखाया जाय.
——————————
ओवर लोड का मामला काफ़ी गंभीर है.सभी जप्त वाहनो को कारवाई के लिए जिला खनन एवं जिला परिवहन विभाग को सुपूर्द किया गया है.
रविश सिंह राज
अंचलाधिकारी,मनोहरपुर
प.सिंहभूम झारखंड.