ज़रायक़ेला.पचपहीया -चालक के आँख लगने से महिंद्रा जायलो घर से जा टकराई,यात्री बाल बाल बचें.घर हुआ क्षतिग्रस्त.


मनोहरपुर.मंगलवार सुबह क़रीब 4बजे राऊरकेला से हल्दिया प.बंगाल की ओर जा रही महिन्द्रा जायलो ज़रायक़ेला थाना क्षेत्र के पचपहीया गाँव में एक घर से जा टकराई.जिससे घर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.इस हादसे में जायलो में सवार सभी छः यात्री बाल बाल बच गये.चूँकि इस दुर्घटना में कोई भी हताहत नहीं हुई.मौक्के पर ज़रायक़ेला पुलिस वहाँ पहूँचकर अग्रेतर कारवाई करते हुए जायलो मालिक से घर के मालीक को 30,हज़ार रुपए मुआवजा दिलाया है.वहीं घटना के बारे उक्त जायलो चालक ने बताया की लगातार कई दीनो से सफ़र के चलते ठीक से सो नहीं पाया था,जिससे उसकी आँख लग गई और जायलो
घर से टकरा गई थी.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर बीडीओ ने किया अबुआ आवास योजना का निरीक्षण

मनोहरपुर वनशक्ति में डीएनएम इंग्लिश स्कूल का वनभोज सह मिलन समारोह आयोजित

मनोहरपुर-इचापीड़ में कुड़मी समाज की एकदिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न, नशामुक्त समाज की अपील