मीनाबाज़ार,गेंडूम से पोड़ंगा जंक्सन तक बनने वाली सड़क आज से शुरू,मार्ग से लौह अयस्क ट्रांसपोर्टिंग बंद.

मनोहरपुर:मीनाबाज़ार,गेंडूम से पोड़ंगा जंकस्न दुबिल मायंस की ओर जाने वाली 17की.मी.सड़क का निर्माण आज से शुरू हुई.पिछले दीन सूबे के कबिना मंत्री जोबा माँझी व सांसद गीता कोड़ा के द्वारा उक्त सड़क का शिलान्यास हुआ था.चूँकि समय पर सड़क का काम प्रगति के वजाय मनोहरपुर आयरन ओर मायंस चिरिया(सेल)के दुबिल मायंस से मनोहरपुर,साइडिंग बदस्तूर लौह अयस्क की ढुलाई जारी थी.जिससे सड़क निर्माण एजेंसी को काम में बाधा पहूँच रही थी.आज शनिवार को उक्त मार्ग पर बनने वाली पुलपुलिया को लेकर मार्ग को अवरुद्ध कर सड़क निर्माण के काम को बदस्तूर शुरू कर दिया गया.जिससे स्थानीय ग्रामीनो को राहत मिली और सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीन काफ़ी ख़ुश है.वहीं उक्त मार्ग से होकर गुज़रने वाली व दुबिल मायंस से लौह अयस्क की ढुलाई के ठप्प होने से ट्रांसपोर्टरो एवं ठेका प्रबंधन मायूस है.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.