मनोहरपुर में कोरोना संक़्रमन चरम पर एक्टिभ केश 125 से पार,दो दिन के अंतराल में दो लोगों की मौत.

मनोहरपुर:मनोहरपुर में बढ़ते कोरोना संक़्रमन से जहाँ क्षेत्र के लोगों में चिंता बढ़ा दी है.वहीं स्थानीय प्रशासन इस चुनौती से निपटने के लिए कड़ी धूप में भी लोगों को सावधान कर रहें है.वहीं क़ुछ लोग कोरोना महामारी गायड लायन निर्देशों का अनदेखी कर रहे हैं.वहीं लाँकडाउन के दौरान घर से बाहर अनावश्यक आवा ज़ाही करते भी देखा जा रहा है.इस कोरोना काल में क़ुछ लोग ऐसे भी है.जो ना ही सामाजिक दूरी का अनुपालन एवं ना ही मास्क का उपयोग कर रहें है.जबकी मनोहरपुर सर्किल अंतर्गत कोरोना संक़्रमन चरम पर है.स्थानीय स्वास्थ्य विभाग की यदी माने तो कोरोना जाँच के बाद आज तक 125 से अधिक लोग कोरोना संक़्रमीत पाए गये है.इधर एक सप्ताह के भीतर क्षेत्र में कोरोना के रोकथाम के वजाय कोरोना पीड़ितो की संख्या में काफ़ी इज़ाफ़ा हुआ है.जिससे लगातार दो दिनो के भीतर दो लोगों की मौत से स्थानीय प्रशासन और आम लोगों में चिंता बढ़ा दी है.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.