मनोहरपुर में लाँकडाउन को लेकर पुलीस ने चलाया जागरुकता अभियान.कोवीड.19,गायड लायन अनुपालन का दिया निर्देश.

मनोहरपुर:मनोहरपुर शहरीं  व आस पास क्षेत्रों में कोरोना महामारी के रोकथाम एवं लाँकडाउन के मद्देनज़र गुरुवार सुबह के अलावा देर शाम को भी मनोहरपुर पुलीस के द्वारा जागरुकता अभियान चलाया गया.इस दौरान ब्यवसायिक पर्तीष्ठानो में दुकानदारो व ग्राहकों से सोशल डिस्टेन्शन का सख्ती से अनुपालन और मास्क लगाने की हिदायत दिया गया.इस मौक्के पर अंचला अधिकारी रविश सिंह राज,एसडीपीओ दाऊद कीड़ों,थाना प्रभारी राहुल कुमार समेत पुलीस अधिकारी व पुलीस के जवान मौजूद थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.