आनंदपुर_फांसी लगाकर युवक ने की आत्म हत्या.

मनोहरपुर: आनंदपुर पुलिस शुक्रवार को आनंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डुमिरता गिरजा टोली समीप खेत स्तिथ महुवा पेड़ पर फांसी से लटके एक युवक का शव बरामद किया हैं. पुलिस के मुताबिक 22 वर्षीय मृत युवक जॉन प्रभात टोपनो डुमिरता पाहन टोली का रहने वाला हैं.वही आनंदपुर पुलिस ने इस संबंध में अग्रेतर कारवाई करते हुए यूडी केस दर्ज किया हैं.साथ ही युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर भेज दिया हैं.

Most Viewing Articles

ईरान में मौत के 5 दिन बाद भी शव घर नहीं आ पाना दुखदः अमित महतो

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

मनोहरपुर-रामनवमी को लेकर बिजली विभाग सजग, आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए संबंधित लाइनमेनों को मौके पर रहने का दिया निर्देश.