आनंदपुर-कार दुघर्टनागस्त में बाल बाल बचे कार चालक.
मनोहरपुर:आनंदपुर थाना क्षेत्र के डुमिरता डैम के समीप एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गया.इस दुर्घटना में कार चालक बाल बाल बच गया.कार राँची से मनोहरपुर की और आ रहा था.इस दौरान उक्त कार अनियंत्रित होकर पुलिया के समीप गड्ढे में गिरने से दुघर्टनागस्त हो गया.जानकारी के मुताबिक कार रांची की और से आ रहा था.डुमिरता गांव के समीप कार अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर गया.जिससे कार चालक बाल बाल बच गया.वहीं घटना को लेकर आनंदपुर पुलिस अग्रेतर कारवाई में जुटी.