मनोहरपुर_सड़क दुर्घटना में शिक्षक घायल.

विती शुक्रवार देर रात सड़क दुर्घटना में मनोहरपुर प्रखंड अंतर्गत लाईलोर प्राथमिक स्कूल के शिक्षक मानकी सुलांकी गंभीर रूप से घायल हो गए.उसे स्थानीय चिकित्सकों के द्वारा इलाज कराया गया. बाद में वेहतर उपचार के लिए अन्य अस्पताल भेजा गया. मालूम हो की शिक्षक मानकी सुलांकी गोयलकेरा के डलाईकेला के रहने वाले हैं.लाईलोर स्कूल में पढ़ाने के दौरान वे फीलहाल मनोहरपुर अवस्तिथ इंदिरा नगर में रहते है. विति शुक्रवार देर रात शिक्षक श्री सुलांकी अपने बाइक से गोयलकेरा से मनोहरपु वापस लौट रहे थे. मनोहरपुर प्रखंड कार्यालय के समीप उनकी बाईक डर्म से बने बेरियर से टकरा गई. जिससे वे गिर पडे और गंभीर रूप से जख्मी हो गए.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.