आसनसोल-आस संयोजक-श्री बारला ने टीएमसी प्रत्याक्षीयों को जिताने के लिए किया अपील.

 मनोहरपुर.प०बंगाल के आसनसोल में रविवार को आयोजित आदिवासी सम्मेलन में आमंत्रित विशिष्ठ अतिथि के रूप में आस संयोजक सुशील बारला उपस्तिथ थे.जिसमें उन्होंने कहा,की आदिवासीयों के संवैधानिक,अधिकारों के प्रति जागरूकता लाने तथा संविधान के पांचवीं अनुसूची अन्तर्गत आदिवासी बहुल क्षेत्र को अनुसूचित क्षेत्र घोषित करने का वादा किए जाने के आश्वासन पर सम्पूर्ण प०बंगाल में चुनाव प्रचार किया जा रहा है.आस संयोजक श्री बारला ने आसनसोल में आयोजित आदिवासी सम्मेलन में आदिवासियों के सर्वांगिन विकास व हीत में आसनसोल वी.स.क्षेत्र के तृनमूल प्रत्याक्षी मालय धटक,मानबाजार वी.स.क्षेत्र के तृनमूल प्रत्याक्षी संध्यारानी टुडू एवं शालबानी चुनाव क्षेत्र के प्रत्याक्षी श्रीकान्त महतो,अभिषेक धटक के पक्ष में वोट करने की अपील की.इस सम्मेलन में मंचासीन तृनमूल प्रत्याक्षी मालय घटक,संध्या रानी टुडू,श्रीकान्त महतो,अभिषेक धटक,आस" संयोजक सुशील बारला, पूर्व विधायक मंगल सिंह बोबोंगा, झारखण्ड आन्दोलन कारी नरेश मुर्मू एवं अन्य आदिवासी नेतागण उपस्तिथ थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.