मनोहरपुर कुड़ूख सरना जागरण मंच ने कोवीड.19 गायड लायन का अनुपालन करते हुए कराई शादी.

कुड़ूख सरना जागरण मंच मनोहरपुर,आनंदपुर के तत्वाधान में शुक्रवार को मनोहरपुर अंतर्गत तिरला टोंका टोली सरना स्थल में पहली बार शादी समारोह का आयोजन किया गया.शादी समारोह कोवीड.19 गायड लायन के तहत सम्पन कराया गया.इस मौक्के पर बतौर मुख्य अतिथि राऊरकेला राज़ी प्रार्थना सभा के धर्म आयो झरिया केरकेट्टा उपस्तिथ थी.वहीं मुख्य अतिथि झरिया केरकेट्टा,विशिष्ठ अतिथि बिरसी बाड़ा,मीना तिर्की,पाहन सुधीर केरकेट्टा समेत सरना समाज के लोगों ने बर बधु रोहित केरकेट्टा एवं ज्ञायनि कच्छप को उनके सुखमय दांपत्य जीवन के लिए आशीर्वाद व उपहार सप्रेम भेंट दिया गया.इस मौक्के पर कर्मा केरकेट्टा,छोटू खालखो,फागू केरकेट्टा,गंगी टोप्पो,प्रमोद केरकेट्टा,दशरथ धनवार,भोला उरांव,मंगरा कच्छाप,चामा केरकेट्टा,जटिया केरकेट्टा समेत समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.