मनोहरपुर पुलीस के पहल पर ग्रामीनो ने की बैठक,गाँव में शराब बंदी का लिया निर्णय.
मनोहरपुर:''थाना दिवस'' के अवसर पर मनोहरपुर थाना प्रभारी अमीत कुमार के पहल पर शनिवार को ग्रामीनो ने ग्राम सभा बुलाई. जिसमें ग्रामिनो ने रायकेरा पंचायत के मुखिया आनिमा एक्का की अध्यक्षता में मुंडा , डाकुआं के साथ बैठक करके शराबबंदी बंद करने की अपील की गई .उक्त निर्णय के आलोक में ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से शराबबंदी को बंद करने की सहमति बनी. साथ ही विशेष कर सामाजिक कुरिती जैसे ड़ायन विशाही एवं बायक चालक युवकों को हेल्मेट एवं ट्रेफ़िक नियमों का अनुपालन करने का भी अपील किया गया.इसके लिए उपस्तिथ लोगों से अपने स्तर से जनजागरुकता चलाने का आग्रह किया.