आनंदपुर-शादी का झाँसा देकर यौन शोषण कर रहे आरोपी युवक गया जेल.

मनोहरपुर-आनंदपुर थाना कांड संख्या 21/21 दिनांक 16/9/21 धारा 341/323/313/376(2)(n)/379/504/34 आईपीसी के प्राथमिक अभियुक्त सायदा निवासी 38 वर्षीय शिबलन टोपनो को आनंदपुर पुलीस द्वारा गिरफ़्तार किया गया है.युवक पर पीड़ित युवती को शादी का झाँसा देने और उसके साथ यौन शोषण करने का आरोप है.वहीं आनंदपुर पुलीस ने गिरफ़्तार युवक को आज दिनांक 18/09/21 को न्यायिक अभिरक्षा में माननीय न्यायालय चाईबासा भेजा गया.

Most Viewing Articles

पुलिस कांस्टेबल भर्ती की तैयारी कर रहे युवक की फिजिकल प्रैक्टिस के दौरान मौत, गांव में शोक का माहौल

मनोहरपुर की कमलेश कुमार गुप्ता का प्रशासनिक सेवा में चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर.

मनोहरपुर पोस्ट ऑफिस में CBI की छापेमारी, पोस्टमास्टर 20 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार