आनंदपुर-यूरिया मिश्रित पानी पीने से युवती गंभीर,सीएचसी में इलाजरत.

आनंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ठियाटांगर की रहने वाली 18 वर्षीय विवाहित युवती लक्ष्मी बायकर गल्ती से पानी के बदले यूरिया मिश्रित पानी पी लिया.जिससे युवती की हालात गंभीर हो गई.पीड़ित युवती को देर रात गंभीर हालात में सीएचसी मनोहरपुर में भर्ती कराया गया.जहाँ स्थानीय चिकित्सकों के देख रेख में पीड़ित युवती का इलाज चल रहा है.वहीं इस घटना को लेकर पीड़ित युवती के पती तारा ठठेरा ने बताया, की खेत में छिड़काव के लिए यूरिया खाद मिश्रित पानी का घोल बना हुआ घर पर रखा हुआ था. पत्नी पानी समझ उस घोल को पी लिया.जिससे उसकी हालात गंभीर हो गई.वहीं पुलीस इस घटना को लेकर अग्रेतर कारवाई में जुटी.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.