मनोहरपुर-रविवारिय बंद से छूट मिलने पर,पुनःबाज़ार में रौनक़ लौटी.

मनोहरपुर:सरकार द्वारा झारखंड में कोवीड को देखते हुए रविवारिय बंदी को वापस लेने के साथ ही बाज़ार में रौनक़ पुनः लौट आइ है.हेमंत सरकार ने आगामी दीपाउली व छट पूजा त्योहार को लेकर शर्तों के साथ रविवार को सभी दुकाने खोलने का निर्णय लिया है.जिससे अर्शों के बाद त्योहार के मद्देनज़र ग्राहकों ने जमकर ख़रीदारी की.इस दौरान दुकानदारो समेत ग्राहकों में ख़ुशी का माहौल देखा जा रहा है.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर के ओम गुप्ता सब-इंस्पेक्टर बने, बीडीओ शक्तिकुंज ने किया सम्मानित

हर गांव को सरकारी योजनाओं से जोड़ विकास पहुँचाना प्राथमिकता: सांसद जोबा माझी

मनोहरपुर-33/11 केवी शक्ति उपकेंद्र में ,फीडर मेंटेनेंस को लेकर 20 नवंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.