ज़रायक़ेला-डाउन मेला पेसेंजर ट्रैन से गिरकर बृध यात्री गंभीर,राऊरकेला आइजीएच रेफ़र.
मनोहरपुर-शनिवार देर शाम जरायकेला प्लेटफ़ार्म नंबर 02 के बिपरित दिशा पर डाउन राऊरकेला चक्रधरपुर मेला पेसेंजर ट्रैन से गिरने से 65 वर्षीय बृध ब्यक्ति घायल हो गया.जिससे उसके सर पर गंभीर चोट आइ है.मौक्के पर जरायकेला स्टेशन पर ड्यूटी कर रहे एसएम,आरपीएफ एवं रेल स्टाफ़ की मद्त से घायल बृध ब्यक्ति को तत्काल उपचार के लिए एंबुलेंस से राऊरकेला स्तिथ आइजीएच अस्पताल भेज दिया गया है.मिली जानकारी के मुताबिक़ घायल बृध ब्यक्ति का नाम एवं पत्ता इस प्रकार है.65 वर्षीय विश्वनाथ महतो राँची जिला अंतर्गत गाँव डोकाद,पो.राहे,थाना.सोनाहातू का रहने वाला है.वे राऊरकेला में राँची जाने वाले ट्रैन में ना बैठकर ग़ल्ती से राऊरकेला से चक्रधरपुर की ओर जाने वाले डाउन मेला पेसेंजर ट्रैन पर बैठ गया था.बृध यात्री उक्त पेसेंजर ट्रैन के गेट पर बैठा हुआ था.जरायकेला स्टेशन पहूँचने के दौरान ट्रैन रुकने पर झटका लगने से वे 02 नंबर प्लेटफ़ार्म के बिपरित दिशा की ओर गिर गया.जिससे उन्हें शरीर के अन्य हिस्सों में चोट के अलावा सर पर गंभीर चोटें आइ है.वहीं जरायकेला स्टेशन में ड्यूटी पर तैनात एसएम एवं आरपीएफ रेल स्टाफ़ अग्रेतर कारवाई करते हुए घायल बृध व्यक्ति को तत्काल उपचार के लिए राऊरकेला आइजीएच अस्पताल भेज दिया है.