सारंडा-टीमरा में स्कूली बच्चों ने बाल संरक्षण जागरुकता रैली निकाली,शिक्षा स्वास्थ्य के प्रती लोगों को किया जागरुक.

मनोहरपुर:सारंडा शेत्र के अशिक्षित लौड़ो, सौदा और टीमरा गांव की ग्राम सभा और आसरा संस्था के संयु्क्त प्रयास से सौदा गांव के ग्राम सभा सचिव सुकरामं चेरवा की अगुवाई मे मंगलवार को बाल संरक्षण जगरुकता रैली निकाली गई। जागुरुक्ता रैली टिमरा मध्य विधालय से आरम्भ होकर मनोहरपुर , चिड़िया मुख्य सड़क होते हुए लोडो गांव मे स्थित मध्य विधालय परिसर मे संपण किया गया। जगरुकता रैली में सबंधित स्कूल के शिक्षक, शिक्षिका, आगंबड़ी सेवीका, ग्राम मुंडा ग्राम प्रधान, डाकुआ समेत सेकड़ो की संख्या मे स्कूली बच्चे और उनके अभिभावक शामिल हुए। जगरुकता रैली समापन कार्यक्रम के दौरान बिनुआ स्कूल के प्राचार्य श्री सुरेंद्र शाह, ओपी चिड़िया थाना के सअनी हरे राम प्रसाद ,ग्राम प्रधान अमर सिंह सिधु और महिला संगठन(JSLPS ) की सक्रिय महिला मुस्कान समद, ने बाल संरक्षण के सम्बन्ध मे संबोधन कर बाल अधिकार पर विस्तृत जानकारी देते हुए शिक्षा और स्वास्थ्य पर जोर दिया, अभिभाको से अपील किया गया की बच्चो की परवरिश, देख भाल माँ बाप ही सही तरीके से कर सकते हैं , बच्चे नैतिक शिक्षा का ज्ञान माँ बाप से ही सीखते हैं, ग्रामीण इलाको मे बाल तस्करी का मामला अक्सर देखने को मिलता है कहीं ना कहीं इसमें बच्चों के गर्जियन ही जिमेदार हैं, बाल श्रम, बाल विवाह एक अपराध है , महिला संगठन की महिलाओ ने shg समूह मे शामिल होकर स्वालंबी बनने पर महिलाओ से अपील की रैली को सफल बनाने मे आसरा संस्था के कर्मियों का सरहानीय योगदान रहा मौके पर ग्राम मुंडा गाजी सुरीन, माठू चेरवा, सुकरामं चेरवा अमर सिंह सिधु, राजेश पूर्ति, सुनील अंग्रिया, जैना पूर्ति, सिंगाराय चेरवा, डिम्बा पूर्ति मनीष हेमब्रोम, और jslps की महिला समूह से प्रति नाग, मुस्कान समद, सुमि समद, चंपा हुराद, दयमती सिधु और आसरा संस्था के कर्मी थे प्रोजेक्ट कोडीनेटर संजय सोरंग, सहायक प्रोजेक्ट कोडीनेटर अनुज सुरिन, जितेंद्र चंपिया,स्कूली बच्चें समेत ग्रामीण उपस्तिथ थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.