मनोहरपुर-छोटानागरा में कलियुगी पुत्र ने माँ को टांगि से मारकर किया गंभीर,आरोपी पुत्र को पुलीस ने किया गिरफ़्तार.
मनोहरपुर:मंगलवार को छोटानागरा थाना में कलियुगी पुत्र के द्वारा अपनी माँ पर अटेमटूमर्डर का एक मामला दर्ज किया है.गंभीर रूप से घायल महीला को मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया है.जहाँ स्थानीय चिकित्सकों के देख रेख में महीला का इलाज चल रहा है.इस घटना के बावत मिली जानकारी के मुताबिक़ छोटानागरा थाना क्षेत्र अंतर्गत टोला बड़वैया की रहने वाली 50 वर्षीय महीला रोईबारी बाडिंग को उसके बड़े पुत्र 30 वर्षीय गंगाराम बाडिंग ने नशे की हालात में अपनी माँ के बाँए गर्दन पर धारदार टांगि से वारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है.वहीं छोटानागरा पुलीस ने आरोपी पुत्र को गिरफ़्तार किया है.घटना की जानकारी के बारे महीला के छोटे पुत्र ने बताया की घर पर ताला लगा हुआ था माँ आस पास कहीं गई हुईं थी. घर पर ताला लगे रहने से बड़े भाई बाहर माँ का इंतजार कर रहा था. माँ से इसी बात पर ग़ुस्से में मॉ को टांगि से गर्दन पर वार कर दिया.उन्होंने कहा ,की वह घटना के वक़्त घर पर नहीं था.चूँकि उनके बड़े भाई गंगाराम नशापान के चलते उनकी मानसिक स्तिथि ठीक नहीं रहती है.जिससे इस घटना को अंजाम दिया है.इस घटना को लेकर छोटानागरा पुलीस आगे की कारवाई कर रही है.