मनोहरपुर-भाकपा माओवादी का एक दिवसीय भारत बंद,आम जनजीवन हुआ प्रभावित.

मनोहरपुर:भाकपा माओवादी आहुत 1 दिवसीय शनिवार को भारत बंद से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है.भारत बंद का आह्वान भाकपा माओवादी के शीर्षथ व वरिष्ठ सदस्य किसान दा एवं शीला मरांडी की गिरफ़्तारी के विरुद्ध में 5 दिवसीय प्रतिरोध दिवस एवं 1 दिवसीय भारत बंद बुलाया गया है.वहीं बंद को देखते हुए मनोहरपुर सर्किल 5 थाना क्षेत्र अंतर्गत विधी व्यवस्था व सुरक्षा के मद्देनज़र मनोहरपुर,आनंदपुर,ज़रायक़ेला,छोटानागरा एवं चिरिया ओपी थाना क्षेत्र में जिला पुलीस के जवान मुस्तैद दिखे.बंद के दौरान आवश्यक चीज़ों को छोड़कर सभी सरकारी,ग़ैरसरकारी,बैक,फ्, युल पंप एवं ब्यवसायिक प्रतिष्ठान,के अलावा मनोहरपुर आयरन ओर मायंस चिरिया (सेल) स्तिथ धोबिल मायंस का खनन एवं ढुलाई कार्य बंद रहे.साथ ही लंबी एवं छोटी दूरियों के यात्री वाहनो के नहीं चलने से आम यात्री को भारी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ा.शनिवार विती देर रात लोटापहाड़ और सोनुआ स्टेशन के बीच रेल पटरी को निशाना बनाए जाने के दौरान विभिन्न स्टेशनों में गुड्स एवं यात्री ट्रेने खड़ी रही.जिसे रेल प्रशासन के द्वारा आज तड़के सुबह क्षतिग्रस्त पटरियों को दूरुस्थ किया गया.एवं इसके उपरांत आज सुबह 7 बजे थर्ड रेल लायन,7.15 बजे डाउन रेल लायन एवं अप रेल लायन पर 11.10 बजे से गुड्स ट्रेन समेत यात्री ट्रेनो का परिचालन शुरू कराया गया.जिससे यात्री ट्रेनों में फँसे रेल यात्रियों को बढ़ी राहत मिली है.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.