मनोहरपुर-ज़रायक़ेला थाना के मकरंडा में 8 माह की बच्ची को,एक निर्दयी पित्ता ने गला रेतकर मौत के घाट उतारा.
मनोहरपुर:शनिवार देर रात जरायकेला थाना क्षेत्र के मकरंडा गाँव में एक निर्दयी पित्ता ने अपनी ही 8 माह की बच्ची का गला रेत कर मौत के घाट उतार दिया है.इस दर्दनाक घटना से पुरे गाँव में सनसनी फैल गई है.वहीं जरायकेला पुलीस इस घटना को लेकर अग्रेतर कारवाई करने में जुट गई है.मिली जानकारी के मुताबिक़ मकरंडा की इस दर्दनाक हत्याकांड घटना में मृत बच्ची का 25 वर्षीय पित्ता सानिया टोपनो स्वयं इस हत्या में अपनी संलिप्ता स्वीकार किया है.