आनंदपुर-हासाबेड़ा सड़क दुर्घटना में हारता पंचायत के रोज़गार सेवक गंभीर,राऊरकेला रेफ़र.

मनोहरपुर:आनंदपुर प्रखंड के हारता पंचायत के रोज़गार सेवक चायबासा मेरी टोला निवासी सलगा टोप्पो शुक्रवार को हासाबेड़ा स्कूल के समीप सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया.उसे इलाज के लिए मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.जहाँ स्थानीय चिकित्सकों ने घायल रोज़गार सेवक श्री टोप्पो का प्राथमिक उपचार के बाद वेहतर इलाज के लिए राऊरकेला रेफ़र कर दिया गया है.वहीं इस घटना के बावत मिली जानकारी के मुताबिक़ आज सुबह बायक से रोज़गार सेवक सलगा टोप्पो जियोटेग के लिए मनोहरपुर से आनंदपुर प्रखंड अंतर्गत हारता पंचायत की ओर जा रहे थे.हासा बेड़ा स्कूल के समीप मोड़ पर सामने से आ रहे एक अज्ञात बायक सवार से उनकी बायक की सीधी टक्कर हो गया.जिससे रोज़गार सेवक सलगा टोप्पो गंभीर रूप से घायल हो गये.जिससे उनके सर पर गंभीर चोट के अलावा शरीर के अन्य हिस्सों में अंदरूनी चोटें आइ है.वहीं इस दुर्घटना में फ़रार अज्ञात बायक चालक युवक की भी घायल होने की ख़बर आइ है.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.