मनोहरपुर-डिंबुली पंचायत में ग्रामीनो के विच,कंबल का किया वितरण.
मनोहरपुर : मनोहरपुर प्रखंड के डिम्बुली पंचायत परिसर में ठंड को देखते हुए कंबल का वितरण किया गया।इस मौक्के पर मुखिया हल्यानी जाते ने कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान उपस्थित डिंबुली पंचायत के दर्जनों महिला व पुरुषों को अपने हाथों कंबल का वितरण किया।इस मौके पर मुख्य रूप से पंचायत सेवक मिहिर चंद्र गोराई, जेई रविन्द्र प्रधान,पांडुधर नायक आदि पंचायत के ग्रामीण मौजूद थे।